Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar
Ashwani kumar

Ashwani kumar

मैं मीडिया में 12 साल से हूं। 6 वर्ष हरिभूमि में सब एडिटर के रूप कार्यरत रहा। पिछले 3 वर्षों से haribhoomi.com में कार्य कर रहा हूं। इससे पहले दैनिक जागरण हिसार, श्री टाइम्स हिंदी दैनिक लखनऊ में सब एडिटर के रूप में कार्यरत था। इससे पूर्व Rashtra Dharm Patrika Lucknow लखनऊ में कार्य किया है।


नूंह में मिला कई माह पुराना पुरुष का कंकाल, फैली सनसनी

हरियाणा16 Jan 2023 12:27 PM GMT
कंकाल की पहचान नहीं हुई है। लेकिन कंकाल 35 वर्षीय पुरुष का बताया जा रहा है। नूंह पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

पिछड़े जिलों की सूची में देश में चौथे स्थान पर पहुंचा नूंह जिला

हरियाणा16 Jan 2023 12:19 PM GMT
हाल ही में जारी की गई रैंकिंग की अगर बात करें तो अक्टूबर माह की डेल्टा रैंकिंग में चौथे स्थान पर नूंह जिला देशभर के पिछड़े जिलों की सूची में इस बार आया है और आल परफॉर्मेंस अलग - अलग क्षेत्रों के बात करें तो शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि के मामले में पहले 10 पायदान के जिलों में शामिल है।

कैथल : पुलिस के भय से आरोपित ने निगला जहर, निजी अस्पताल में करवाया दाखिल

हरियाणा16 Jan 2023 12:11 PM GMT
कुरुक्षेत्र कृष्णा गेट चौकी के एएसआई सतविंदर सिंह ने बताया कि लक्की उर्फ गोल्डी पुत्र बग्गा सिंह उर्फ हरविन्द्र सिंह निवासी रामनगर भूना कृष्णा गेट थाना कुरुक्षेत्र में दर्ज एक मामले में वांछित था।

Petrol- Diesel की कीमतों को लेकर सैलजा ने केंद्र सरकार को घेरा, बोलीं - तेल कंपनियों को मुनाफा कमाने की दी खुली छूट

हरियाणा16 Jan 2023 11:05 AM GMT
कुमारी सैलजा ने कहा कि जून 2022 में कच्चा तेल 9003 रुपये प्रति बैरल यानी करीब 57 रुपये लीटर था, जो जनवरी 23 में 6222 रुपये प्रति बैरल यानी 39 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। फिर भी 7 महीने से भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के ईशारे पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं।

पुलिस कर्मचारियों के खुशखबरी : लगातार डयूटी देने वाले कर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन

हरियाणा16 Jan 2023 10:45 AM GMT
इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही शीध्र-अति-शीघ्र करने के लिखित निर्देश जारी किए हैं।

प्रमोद भार्गव : हाइड्रो प्रोजेक्ट्स बन रहे खतरा

विश्लेषण16 Jan 2023 10:26 AM GMT
पूरा हिमालय इस समय विकास एवं पर्यटन के लिए निर्मित की जा रही जल विद्युत परियोजनाओं का अभिशाप झेल रहा है। इन परियोजनाओं के लिए बनाए जा रहे बांधों पर उंगलियां शुरू से ही उठाई जाती रही हैं। टिहरी पर बंधे बांध को रोकने के लिए तो लंबा अभियान चला था। पर्यावरणविद और भू-वैज्ञानिक भी हिदायतें देते रहे हैं कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की अविरल धारा बाधित हुई तो गंगा तो प्रदूषित होगी ही, हिमालय का भी पारिस्थितिकी तंत्र गड़बड़ा सकता है? 1976 में गढ़वाल के आयुक्त महेशचंद्र मिश्रा की समिति ने 47 साल पहले ही कह दिया था कि जोशीमठ का जिस अनियमित ढंग से विकास हो रहा है, उससे यह कभी भी दरक सकता है।

पशु पालकों को विशेषज्ञों की सलाह : गाय और भैंसों का कृत्रिम गर्भाधान करवाने के लिए सबसे उत्तम समय

हरियाणा14 Dec 2022 10:21 AM GMT
पशु चिकित्सक महासिंह ने कहा कि सर्दी अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही हैं। ऐसे मौसम में पशु को रात के समय खुले स्थान पर न रखें और उसे छप्पर, तम्बू या कमरे में रखना चाहिए।

खाद वितरण प्रणाली पर उठे सवाल, मशीन के रिकार्ड में 9 हजार एमटी यूरिया, मिला महज 2800 एमटी

हरियाणा14 Dec 2022 10:16 AM GMT
कृषि विभाग की तरफ से जांच करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। जोकि न सिर्फ मिसमैच रिकार्ड की जांच करेगी, बल्कि अगर किसी किसान को खाद प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो उसकी शिकायत का निवारण भी उक्त टीमें करेगी।

अवधेश कुमार का लेख :चीन से सतर्क रहने की जरूरत

विश्लेषण14 Dec 2022 10:03 AM GMT
एलएसी पर भारत-चीनी सैनिकों के संघर्ष ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा तनाव को सतह पर ला दिया है। तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों द्वारा सीमा पार करने की कोशिश उसकी उसी दुर्नीति का अंग है। भारत ने चीन के इरादे को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश में ढांचागत विकास को तेज किया। अरुणाचल से लगे इलाकों में कुल 63 सड़क परियोजनाएं चल रही हैं। इससे चीन की सीमा तक भारतीय सैनिकों की पहुंच भी हो गई है। तवांग और अरुणाचल के दूसरे इलाकों में भारत ने अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है। चीन जिस वृहत्तर राष्ट्र की नीति पर चल रहा है उसमें भारत को हर क्षण सतर्क रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

किसानों को सलाह : सरसों की अधिक पैदावार के लिए बीमारियों की समय से पहचान व रोकथाम जरूरी, केवल फफूंदनाशकों ही प्रयोग करें

हरियाणा14 Dec 2022 9:40 AM GMT
सरसों की फसल की मुख्य बीमारियों की पहचान कर उनकी रोकथाम के लिए किसान विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश किए गए फफूंदनाशकों ही प्रयोग करें ताकि बीमारी का सही समय पर उचित प्रबंध हो सके।

फतेहाबाद : छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले संस्कृत अध्यापक पर गिरी गाज, विभाग ने किया निलंबित

हरियाणा14 Dec 2022 9:29 AM GMT
इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा सोमवार को ग्रामीणों, अध्यापकों तथा छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए गए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि सरकारी स्कूल में बबरूभान नामक संस्कृत अध्यापक ने कई दिन पहले दसवीं कक्षा की छात्रा के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज कर दिया था।

सिरसा में मानवता शर्मसार! युवक को नंगा कर घुमाया फिर पीटते हुए ले गए पुलिस चौकी, वीडियो वायरल

हरियाणा14 Dec 2022 9:19 AM GMT
डीएसपी साधु राम ने बताया कि इस संबंध में घायल विशाल पुत्र सांवरमल निवासी मेला ग्राउंड सिरसा की शिकायत पर विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है