''आप'' के नाराज नेता ने आशुतोष को बनाया बंधक, दीवार कूद कर भागे दिल्ली संयोजक

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी 'आप' के भीतर बढ़ती कलह के चलते हुई एक घटना में आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक आशुतोष से रविवार शाम पूर्व विधायक राजेश गर्ग के समर्थक कथित तौर पर भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को उस समय मुश्किलों को सामना करना पड़ा जब पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग और उनके समर्थकों ने उन्हें बंधक बना लिया।
किरण बेदी पर दिए बयान पर मनोज तिवारी की सफाई, कहा बेदी के आने से हैं खुश
करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से आशुतोष दीवार फांदकर वहां से बाहर निकल सके। घटना रोहिणी में एक बैठक के दौरान हुई। पिछले महीने, पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रोहिणी सीट से गर्ग के स्थान पर चरणजी लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था।
कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, केजरीवाल के U-TURN पर जारी की किताब
बैठक के दौरान, गर्ग और उनके समर्थकों की आशुतोष से कथित तौर पर नोक झोंक हो गयी और उन्होंने उनसे अपने सवालों का जवाब देने को कहा। गर्ग ने आरोप लगाया, ‘वे मंच पर कुछ गुंडे लाए थे। उन्हें किस चीज का डर है। उनमें सच सुनने की ताकत होनी चाहिए।’ बहरहाल, पार्टी ने मामले को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि कुछ हो हल्ला हुआ था लेकिन कुछ भी गंभीर नहीं था।
केजरीवाल की विवादित सलाह: पैसे सबसे लो पर वोट आप को दो
आशुतोष ने कहा, ‘कल मैं वहां एक बैठक के लिए गया था और मेरे सहयोगी और (पूर्व) विधायक राजेश गर्ग वहां पर थे। उन्हें टिकट नहीं मिला इसलिए वह नाराज थे और अपने समर्थकों के साथ आए थे।
उन्होंने कुछ हंगामा करने की कोशिश की और कुछ हो-हल्ला हुआ। कुछ भी गंभीर मामला नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘जब वह कुछ असहज करने तो मैंने हालात से बचने की कोशिश की और वहां से निकल गया।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS