दिग्विजय ने साधा ''आप'' और RSS पर निशाना, कहा: केजरीवाल कांग्रेस मुक्त योजना का हिस्सा

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत और अरविंद केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आप और बीजेपी, दोनों पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने रविवार को आप की जीत को एक नया मोड़ देने का प्रयास किया और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं।
केजरीवाल ने कल ही दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली थी। दिग्विजय ने ट्वीट किया कि केजरीवाल आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं। मैं जानता हूं कि मुझे आरएसएस और केजरीवाल के प्रशंसकों दोनों की ओर से अपशब्द कहे जाएंगे।
आरएसएस पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि जब मैं कहता था कि अन्ना आंदोलन के पीछे आरएसएस है तब किसी ने विश्वास नहीं किया, मुझे पागल कहा गया। लेकिन आखिरकार मैं सही साबित हुआ और ऐसा इस बार भी होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि तीन सीट भाजपा के खाते में गई। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS