अरूण शौरी ने किया मोदी सरकार पर हमला: जेटली और शाह चलाते हैं सरकार

अरूण शौरी ने किया मोदी सरकार पर हमला: जेटली और शाह चलाते हैं सरकार
X
अरूण शौरी ने मोदी सरकार के विकास दर को 10 फीसदी तक ले जाने की कोशिशों को ''अतिशयोक्ति'' करार दिया।

नई दिल्ली. जाने-माने पत्रकार और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की आर्थिक नीति दिशाहीन है, वहीं सामाजिक माहौल अल्पसंख्यकों के बीच अत्यंत चिंता पैदा कर रहा है। पत्रकार से नेता बने 73 वर्षीय शौरी ने कहा कि मोदी का एक साल का शासन आंशिक रूप से अच्छा है, प्रधानमंत्री के रूप में विदेश नीति में उनकी ओर से किया गया बदलाव अच्छा है, लेकिन अर्थव्यवस्था में किये गये वादे पूरे नहीं हुए।

'पुत्रजीवक' दवा का नाम बदलेंगे रामदेव, कहा- बिना जानकारी के सवाल न उठाएं केसी त्यागी

उन्होंने मोदी सरकार का एक साल पूरा होने से पहले हेडलाइन्स टुडे पर करण थापर को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि सरकार नीतियों से ज्यादा चिंतित सुर्खियों में रहने को लेकर रहती है। हालात ऐसे हैं कि एक जिगसॉ पजल के कई टुकड़े इस तरह से बेतरतीब पड़े हैं कि उन्हें एक साथ जोड़ने के बारे में दिमाग में कोई बड़ी तस्वीर साफ नहीं है। इन दिनों भाजपा में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे शौरी ने कहा कि वादों के बावजूद पूर्वप्रभावी करों और उत्पादन के लिए प्रोत्साहनों पर विदेशी निवेशकों की आशंकाओं पर जमीन पर काम नहीं दिखाई दिया है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का एक और विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया पागल

उन्होंने कहा कि निवेशकों को स्थिरता और पूर्वानुमान की क्षमता चाहिए। शौरी ने कहा कि जानेमाने बैंकर दीपक पारेख द्वारा जमीनी हालात पर जताई गयी चिंता को आगाह करने के तौर पर लिया जाना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी सरकार ने भारत को विकास के रास्ते पर बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रयास किये हैं तो उन्होंने कहा कि सबकुछ अतिशयोक्ति है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे खबरों में बने रहने के लिए हैं लेकिन इनमें दम नहीं है। उन्होंने कर संबंधी मुद्दों को संभालने के तरीके की भी आलोचना की जिसकी वजह से विदेशी निवेशक दूरी बना रहे हैं।

चार दिन की छुट्टी के बाद गर्माएगी संसद, दोनों सदनों में हंगामे के आसार

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या कहा शौरी ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story