WORLD CUP टीम से बाहर होने पर निराश हूं - युवराज सिंह

भारतीय टीम के दमदार क्रिकेटर युवराज सिंह को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा ना होने का गम है।;

Update:2015-02-03 00:00 IST
WORLD CUP टीम से बाहर होने पर निराश हूं - युवराज सिंह
  • whatsapp icon
नई दिल्ली.  भारतीय टीम के दमदार क्रिकेटर युवराज सिंह को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा ना होने का गम है। जबकि गौतम ने भी इसी महीने 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप टीम के लिए ना चुने जाने पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि वे इससे बेहद निराश हैं। भारतीय चयन सूची के अनुसार  युवराज, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, गंभीर, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं लिया गया है। लेकिन इस बार चयन समिति ने युवा चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताते हुए उन्हें चुना है।
 
 लगातार मिली हार की वजह से थकी टीम इंडिया, अब हफ्ते भर करेगी मौज-मस्ती
 
गंभीर ने कहा कि मैं विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बना इससे मैं निराश हूं। मैं निश्चित रूप से यह विश्व कप खेलना चाहता था। युवराज ने कहा कि मैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने से निराश हूं लेकिन मैं एक खिलाड़ी हूं और इसलिए निराश होकर नहीं बैठ सकता। भारतीय टीम में मेरी वापसी की कोशिश जारी रहेगी और मैं भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करते रहना चाहता हूं।
 
 
चार साल पहले जब भारतीय उपमहाद्वीप में विश्व कप का आयोजन किया गया था तो युवराज ने भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें टूर्नामेंट का सबसे अच्छा खिलाड़ी भी चुना गया था। धमाकेदार बल्लेबाज युवराज के अनुसार उनके दिल में अब भी भारतीय टीम के लिए खेलने की तमन्ना है। वह रणजी ट्रॉफी और घरेलू मुकाबलों से एक बार फिर खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। रणजी ट्रॉफी में युवराज पंजाब के लिए खेलते हैं। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,  विस्तार से-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: