जानिए, कैसे जीमेल में रीकॉल कर सकेंगे गलत मैसेज को

मैसेज को रीकॉल के लिए एक निश्चित टाइम लिमिट होता है।;

Update:2014-08-03 00:00 IST
जानिए, कैसे जीमेल में रीकॉल कर सकेंगे गलत मैसेज को
  • whatsapp icon
नई दिल्ली। क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को मेल भेजा है, जिसे नहीं भेजना चाहिए था। अब अगर मेल किसी दूसरे व्यक्ति को चला भी जाए तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें ऐसा ऑप्शन है, जिसमें दूसरे व्यक्ति को भेजे गए मैसेज को रीकॉल किया जा सकता है। हालांकि मैसेज को रीकॉल के लिए एक निश्चित टाइम लिमिट होता है। जानिए कैसे कर सकते हैं मैसेज को रीकॉल- 
 
अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान में रखेंगे तो आप आसानी से किसी भी दूसरे व्यक्ति को भेजे गए मैसेज को रीकॉल कर सकते हैं- 
 
- सबसे पहले आप जीमेल के सेटिंग्स ऑप्शन को क्लिक करें।
 
- सेटिंग्स पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा। 
 
- सेटिंग्स मेन्यू में आपको जेनरल, लेबल्स, अकाउंट्स जैसे मल्टीपल टैब्स दिखेंगे। इसमें लैब्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
- लैब्स सेक्शन सर्च फॉर ए लैब में अनडू सेंड लिखें।
 
- सर्च करने के बाद आपको एक सिंगल रिजल्ट मिलेगा- अनडू सेंड बाइ यूजो एफ आप इनएबल ऑप्शन पर क्लिक कर इस फीचर को एक्टिवेट करें।
 
- मेल भेजने के तुरंत बाद अनडू का ऑप्शन दिखेगा, जो पांच सेकंड के लिए डिस्प्ले करेगा।
 
- अगर पांच सेकंड की अवधि आपको कम लगती है, तो आप इस अवधि को बढ़ा भी सकते हैं। इसके लिए आपको फिर सेटिंग्स पर जाना होगा और सबसे पहले टैब जेनरल पर क्लिक करना होगा। आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे, तो सेंड कैंसिलेशन पीरियड का ऑप्शन दिखेगा। ड्रॉप डाउन मेन्यू का प्रयोग कर आप इसे 30 सेकेंड के लिए सेट कर सकते हैं।
 
नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, फेसबुक का एक और बदलाव -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  
 
feedback- gadgets@haribhoomi.com

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: