Road accident: ईरान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 21 की मौत, कई घायल
ईरान के शीराज प्रांत में एक रोड एक्सीडेंट में 21 लोगों की जान चली गई और 34 घायल हैं। यह हादसा एक बस पलटने से हुआ।
ईरान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 21 की मौत, कई घायल
Iran bus accident news: ईरान के शीराज प्रांत में शनिवार (19 जुलाई) को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हो गए। फार्स प्रांत के इमरजेंसी विभाग के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया है कि यह हादसा ईरान के दक्षिणी हिस्से में हुआ, जहां एक बस पलट गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा? जांच जारी
अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह 11:05 बजे के करीब हुआ, जब बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस के पलटने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और पूरा कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।
अधिकारियों ने क्या कहा?
फार्स प्रांत के इमरजेंसी प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि राहत कार्य पूरा होने के बाद ही मृतकों की अंतिम संख्या जारी की जाएगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं।
ईरान में सड़क हादसों के आंकड़े चिंताजनक
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 17,000 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है। इसके पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी, पुराने वाहनों का उपयोग और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाएं बड़ी वजह मानी जाती हैं।