मोदी कोचिंग: पीएम ने कहा, अपने आचार, विचार और व्यवहार का रखें ध्यान
वर्कशॉप में पीएम मोदी समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह और एलके आडवाणी सांसदों को संबोधित करेंगे।;

फरीदाबाद. लोकसभा में पहली बार चुनकर आए बीजेपी के डेढ़ सौ से भी ज्यादा सांसदों को दिल्ली−हरियाणा के पर्यटन स्थल सूरजकुंड के एक होटल में आज से दो दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुई, जो खुद पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं।
केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री प्रो. गणेशीलाल व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों पर व्यापक स्तर पर चर्चा की। दो दिनों तक लगने वाली कोचिंग क्लास में चार सत्र होगें तथा इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जून को सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर किया जाएगा। कल के प्रथम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी पहली दफा चुने गए सांसदों को कोचिंग देगें। मोदी एक घंटे की कोचिंग देने के बाद 10 बजकर पांच मिनट पर विदाई ले लेगें। पीएम बनने के बाद पहली दफा फरीदाबाद आ रहे मोदी का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया हैलीपेड पर अगवानी करेगें। प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों को कोचिंग देने के बाद शेष अन्य सत्रों में वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी, गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व केन्द्रीय मंत्री वेकैया नायडू कोचिंग देगें।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सभी सांसदों को एक−दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए और सभी के पास एक-दूसरे के मोबाइल नंबर जरूर होने चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सांसद अपने आचार, विचार और व्यवहार का ध्यान रखें।
केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री प्रो. गणेशीलाल व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों पर व्यापक स्तर पर चर्चा की। दो दिनों तक लगने वाली कोचिंग क्लास में चार सत्र होगें तथा इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जून को सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर किया जाएगा। कल के प्रथम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी पहली दफा चुने गए सांसदों को कोचिंग देगें। मोदी एक घंटे की कोचिंग देने के बाद 10 बजकर पांच मिनट पर विदाई ले लेगें। पीएम बनने के बाद पहली दफा फरीदाबाद आ रहे मोदी का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया हैलीपेड पर अगवानी करेगें। प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों को कोचिंग देने के बाद शेष अन्य सत्रों में वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी, गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व केन्द्रीय मंत्री वेकैया नायडू कोचिंग देगें।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सिखाए जाएंगे व्यवहार के गुर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App