हिट एंड रन केस में गवाह को मिली ध‍मकी, 5 लाख की रिश्‍वत का दिया गया आफर

हिट एंड रन केस में दस साल की सजा हो सकती है सलमान को।;

Update:2014-05-06 00:00 IST
हिट एंड रन केस में गवाह को मिली ध‍मकी, 5 लाख की रिश्‍वत का दिया गया आफर
  • whatsapp icon
मुंबई। सलमान खान के हिट और रन केस की सुनवाई में उस वक्‍त एक नया मोड़ आगया जब गवाह ने कोर्ट को बताया कि उनके नंबर पर किसी अंजान व्‍यक्ति ने उन्‍हें धमकी दी और 5 लाख की रिश्‍वत लेकर शहर छोड़कर भाग जाने के लिए कहा। इस केस की सुनवाई के दौरान बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की दो गवाहों ने पहचान की थी। गवाहों ने कहा कि उन्होंने सलमान को ड्राइविंग सीट से उतरते देखा। गवाहों ने कहा कि सलमान गिरे, उठे और भागे। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि यह गलत है, सलमान गाड़ी नहीं चला रहे थे। सलमान खान पर आरोप है कि साल 2002 में उन्होने अपनी तेज रफ्तार कार से बांद्रा में एक फूटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और चार घायल हुए थे। हालांकि सलमान पर पहले बांद्रा कोर्ट में मुकदमा चल चुका है, लेकिन वह लापरवाही से कार चलाने का था। बाद में अदालत ने सलमान पर गैर-इरादतन हत्या के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया। अगर इस मामले में उन पर आरोप साबित होता है तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है।

 

नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए सलमान के हिट और रन केस के बारें में- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: