खुशखबरी, हाइक पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के कर सकेंगे चैट

ग्रुप कॉलिंग लाकर हाइक मेसेंजर ने volP पर से बीटा का टैग भी हटा दिया है।;

Update:2015-10-12 00:00 IST
खुशखबरी, हाइक पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के कर सकेंगे चैट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. हाइक अपने नए अवतार में अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चैट और हेवी फाइल शेयर का फीचर दे रहा है। हाइक डायरेक्ट नाम की इस सर्विस को गुरूवार को  लॉन्च कर दिया गया। हाइक के ऐप में अपडेट के तौर पर यह फीचर आ रहा है, इसमें 100 मीटर के दायरे में आप अपने दोस्तों के साथ ऑफलाइन भी जुड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : फेसबुक पर जल्द मिलेंगे यूजर्स को 6 नए फीचर्स, अब कर सकेंगे आप डिसलाइक
 
वाईफाई डायरेक्ट टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली  इस सर्विस में 100टइ तक की फाइल 10 सेकंड में ट्रांसफर हो सकती  है, 40टइ पर सेकंड की स्पीड से। कविन ने कहा कि जहां  नेटवर्क ही नहीं है, मसलन  कॉलेज या फिर हवाई जहाज में भी आप आसपास मौजूद दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड  डिवाइस से यह शुरुआत हो रही है, आईफोन और विंडोज में यह अगले साल आएगा। साथ ही हाइक मेसेंजर  ने फ्री ग्रुप  कॉलिंग फीचर का ऐलान किया, जिसमें एक बार में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें :अब अंतरिक्ष से चलेगा इंटरनेट, मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर किया पोस्ट
 
इस अडिशन के बाद यूर्जस सिर्फ एक बटन दबाकर ग्रुप कॉल कर सकेंगे। यह  फीचर ऐंड्रॉयड हाइक ऐप के लिए लॉन्च हो गया है और साल  के अंत तक ड्रर पर भी आ जाएगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूर्जस को किसी मौजूदा ग्रुप चैट में हाइक कॉल बटन टैप करना होगा। शुरू होने के बाद हाइक कॉल पर ग्रुप के  सभी लोग एकसाथ जुड़ जाएंगे और कॉल शुरू हो जाएगी।
 
ग्रुप कॉलिंग लाकर हाइक मेसेंजर ने volP पर से बीटा का टैग भी हटा दिया है। इस फीचर का आना हाइक के बड़े मार्केटिंग कैम्पेन  का हिस्सा है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: