पसीना सूंघ कर और धक्का देकर लोग कमा रहे हैं लाखों, जानें ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब जॉब्स के बारे में

जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को खाने की जरूरत पड़ती है और इस दुनिया में कुछ भी खरीदने के लिए इंसान को पैसे की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए उसे या तो कोई व्यवसाय करना पड़ता है या तो उसकी जॉब करनी पड़ती है।;

Update:2018-07-14 18:32 IST
पसीना सूंघ कर और धक्का देकर लोग कमा रहे हैं लाखों, जानें ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब जॉब्स के बारे में
  • whatsapp icon
जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को खाने की जरूरत पड़ती है और इस दुनिया में कुछ भी खरीदने के लिए इंसान को पैसे की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए उसे या तो कोई व्यवसाय करना पड़ता है या तो उसकी जॉब करनी पड़ती है।
 
ऐसे में कई लोगों को उनकी पसंद की नौकरी मिल जाती है तो कई लोगों को रोजी-रोटी के लिए कुछ अजीबोगरीब जॉब करनी पड़ती है। ऐसी ही कुछ जॉब के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आपकी आंखें खुली की खुली ही रह जाएंगी।

लाइन में खड़े होने की जॉब

कई देशों में ऐसा लोग जब सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाते है और फिल्म देखने के लिए टिकट लेना होता है तो वह अपनी जगह किसी को लाइन में खड़ा कर देते है, जिसके लिए ये लोग लाइन में खड़े होने वाले व्यक्ति को पैसे देते हैं।

 इसे भी पढ़ें: OMG! फोटो खराब करने के लिए लोग करते हैं ऐसी अजीबोगरीब हरकतें

डिओडरेंट टेस्टर की जॉब

कई देशों में लोग साफ सफाई को लेकर बहुत सी ज्यादा सीरियस होते है। ऐसे में ये लोग चेक करवाते हैं कि उन्होंने जो डिओडरेंट लगाया है उसकी असर उनकी बॉडी पर दिख भी रहा है या नहीं, जिसके लिए पैशेवर डिओडरेंट टेस्टर को लोगों की बगल को सूंघना होता है। 
 

झटका देने वाली जॉब

मेक्सिको शहर के पब या बार में जो लोग कुछ ज़्यादा ही शराब पी लेते है उन्हें होश में लाने के लिए झटका देने वालों को बुलाया जाता है, जिसके लिए पब में लोग झटका देने वाली जॉब करते हैं।

 इसे भी पढ़ें: इन तस्वीरों को देखने पर नजर आएगा कुछ ऐसा कि घूम जाएगा आपका दिमाग


रोने की जॉब

दुनिया के कई देशों में जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और उसका परिवार अकेले ज्यादा शौक नहीं मना पाता, इसलिए वह पेशेवर शोक मनाने वाले लोगों को हायर कर लेते हैं।  

धक्का देने वाली जॉब

जापान एक ऐसा देश है जहां पर लोगों को समय पर जाने की आदत है ऐसे में वहां की मेट्रों में सुबह के समय बहुत भीड़ हो जाती है, जिसकी वजह से वहां के लोग अंदर नहीं जा पाते, इसलिए वहां पर धक्का मारने के लिए लोगों को जॉब पर रखा जाता हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: