वीडियो: पालतू बिल्ली को खा गया था अजगर, मालकिन ने अजगर के पेट से निकलवा ली अपनी बिल्ली

वीडियो में साफ देख सकते हैं, किस तरह से अजगर पेट से बिल्ली को बाहर निकाल रहा है।;

Update:2017-09-20 11:58 IST
वीडियो: पालतू बिल्ली को खा गया था अजगर, मालकिन ने अजगर के पेट से निकलवा ली अपनी बिल्ली
  • whatsapp icon

यूं तो आज कल अजीबोगरीब वीडीयो सामने आते रहते हैं। लेकिन बैंकॉक से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।

यहां पर एक अजगर घर के अंदर घूसकर एक पालतू  बिल्ली को निगल गाय। लेकिन दौरान महिला की नजर जैसे ही उस अजगर पर पड़ी महिला ने देर न करते हुए वाइल्ड लाइफ कंट्रोल की टीम को बुलाया।

Full View

वाइल्ड लाइफ कंट्रोल टीम ने अजगर को पकड़कर उसके पेट से बिल्ली को बाहर निकलवाया। वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से इस टीम ने अजगर के पेट से बिल्ली को बाहर निकला लिया। 

इस टीम ने अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया जबकि सांप की शिकार बिल्ली को दफना दिया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: