चीटियां करेंगी धरती की रक्षा, ग्‍लोबल वार्मिंग से बचाने में सक्षम नन्‍हीं जान

एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि चींटियां हमारे वायुमंडल को बदल रही हैं।;

Update:2014-08-04 00:00 IST
चीटियां करेंगी धरती की रक्षा, ग्‍लोबल वार्मिंग से बचाने में सक्षम नन्‍हीं जान
  • whatsapp icon

न्‍यूयॉर्क. पर्यावरण में आ रहे बदलावों को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक छोटी सी चींटी भी हमारे ग्‍लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्‍या का समाधान कर सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखकर चीटियां धरती को ठंडा रखने में मदद कर सकती हैं। 'जियॉलजी' जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चींटियों की संख्या और जमीन के तापमान को लेकर लंबे समय तक किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि चींटियां हमारे वायुमंडल को बदल रही हैं।

एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के सीनियर स्टडी ऑथर रोनाल्ड डॉर्न ने बताया कि चींटियों की कुछ प्रजातियां कैल्शियम कार्बोनेट (लाइमस्टोन) बनाने की काबिलियत रखती हैं। लाइमस्टोन बनाने की प्रक्रिया में चींटियां वातावरण में मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड का इस्तेमाल करती हैं। बसाल्ट रेत को तोड़ने की भी चींटियों में अद्भुत क्षमता होती है। इस रेत को तोड़ने की क्षमता चींटियों में 50 से 300 गुना अधिक होती है। चींटियां मिनरल्स से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकाल लेती हैं, जिसे वे वातावरण में घुली कार्बन डाईऑक्साइड की मदद से लाइमस्टोन बनाने में प्रयोग करती हैं।  

 नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, चीटियां कैसे बचाती हैं ग्‍लोबल वार्मिंग से- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: