अब ब्रेन से ब्रेन को भेज सकेंगे ईमेल, इंटरनेट के जरिए होगा दिमाग से संचार

हम किसी दिन अपने दिमाग या ब्रेन को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं।;

Update:2015-01-18 00:00 IST
अब ब्रेन से ब्रेन को भेज सकेंगे ईमेल, इंटरनेट के जरिए होगा दिमाग से संचार
  • whatsapp icon

वाशिंगटन. हम किसी दिन अपने दिमाग या ब्रेन को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं। ऑनलाइन संचार में तेजी लाने का वेब पर अंतिम रास्ता सीधे दिमाग से दिमाग के बीच संचार होगा। अगर दिमाग को ही इंटरनेट से जोड़ दिया जाए तो तंग करने वाली टाइपिंग की जरूरत ही नहीं रहेगी। बस हमारा दिमाग कोई आइडिया सोचेगा और इसे तुरंत अपने दोस्त को भेज देगा। फिर चाहे वह एक ही कमरे में हो या फिर लाखों किलोमीटर दूर। अभी हम वहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन एक अध्ययन ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाया है।

ये भी पढ़ेंः परमाणु हथियार बनाने की फिराक में पाकिस्तान, अमेरिकन इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट

ये प्रक्रिया भी बहुत धीमी है। रुफिनी कहते हैं, इन प्रयोगों को दो तरह से देखा जा सकता है। पहला कि यह तकनीकी मामला है, और दूसरे कि ऐसी कामयाबी पहली बार मिली है। लेकिन रुफिनी के सपने बड़े हैं। वे अहसास, भावनाओं और विचारों का सीधे दिमागों के बीच संचार करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः ओबामा ईरान पर नहीं लगाएंगे नए प्रतिबंध, डेविड कैमरून के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

जब संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपने हाथों को हिलाने के बारे में सोचा, तो टीएमएस रोबोट ने संदेश पाने वाले व्यक्ति के दिमाग में इस तरह से पकड़ा कि आंख बंद होने के बावजूद उसे रोशनी दिखाई दी। पैरों के बारे में सोचने पर संदेश पाने वाले व्यक्ति को किसी तरह की रोशनी नहीं दिखाई दी। 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या कहा शोधकर्ता ने-    
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: