जल्दी ही नई सूचनाओं का खुलासा कर सकता है विकीलीक्स

जल्द ही विकीलीक्स कुछ नई सूचनाओं का खुलासा करेगा।;

Update:2014-03-10 00:00 IST
जल्दी ही नई सूचनाओं का खुलासा कर सकता है विकीलीक्स
  • whatsapp icon
ऑस्टीन. विकिलीक्स के भगोड़े संस्थापक जूलियन असांज ने लंदन में स्थित इक्वाडोर के दूतावास में स्काइप के जरिए बातचीत के दौरान कहा कि वह उदार आगंतुक नीति के बाद भी किसी कैदी के समान जीवन बिताने के लिए बाध्य है।
    
उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि जल्द ही विकीलीक्स कुछ नई सूचनाओं का खुलासा करेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये सूचनाएं किससे संबंधित होंगी। जून 2012 के बाद से ही असांज इस दूतावास तक सीमित हैं। यहां उन्होंने शरण ले रखी है।
 
शनिवार को असांज ने टैक्सास के ऑस्टीन में साउथ बाई साउथवेस्ट इंटरएक्टिव समारोह के दौरान वहां उपस्थित करीब 3,500 दर्शकों से वीडियो के जरिए बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने सरकारी जासूसी, पत्रकारिता और यूक्रेन की स्थिति के बारे में चर्चा की। 

नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, इंटरव्यू ने और क्या बोले असांज-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: