विजेंदर को अब दूसरे मुकाबले का इंतजार

मुकाबले से पहले वाइटिंग अधिक आक्रामक थे और उन्होंने रिंग में विजेंदर को नर्क के दर्शन कराने का दावा किया था।;

Update:2015-10-12 00:00 IST
विजेंदर को अब दूसरे मुकाबले का इंतजार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. ब्रिटेन में नाकआउट जीत के साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपने नए पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत करने वाले देश के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की नजरें अब 30 अक्टूबर को होने वाले दूसरे मुकाबले पर टिकी है, जिसमें उन्होंने और बेहतर करने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें : विजेंदर की तकनीक से हैरान ब्रिटिश ट्रेनर, दमदार पंच ने किया कायल

विजेंदर ने मैनचेस्टर से कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है, इंतजार कीजिए और देखिये कि आगे बढ़ते हुए मैं क्या करता हूं। मेरा अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को है और इसके लिए प्रतिद्वंद्वी का पता इस हफ्ते या अगले  हफ्ते चलेगा और मैं अपने प्रदर्शन में सुधार जारी रहूंगा, ताकतवर मुक्के लगाऊंगा और तकनीकी तौर पर बेहतर बनूंगा।
 
 
उन्होंने चार दौर के अपने पहले पेशेवर मुकाबले  में स्थानीय दावेदार सोनी वाइटिंग को  हराया। विजेंदर ने कहा, मैं शायद ही कभी नर्वस होता हूं लेकिन हां मैं रोमांचित था कि भारत में स्वदेश में और यहां मैनचेस्टर में इतने सारे लोग मुझे देख रहे हैं। मुझे  अपेक्षाओं पर खरा  उतरना था लेकिन अंत में आपको ताकतवर मुक्के लगाने होते हैं जो  शनिवार रात   मैं करने में सफल रहा। विजेंदर ने तीसरे दौर में ही जीत दर्ज की जब उनके पूरी तरह से हावी  होने पर रैफरी ने  मुकाबला रूकवा दिया। 
 
ये भी पढ़ें : प्रो. बॉक्सिंग के रिंग में आज उतरेंगे विजेंदर सिंह, शुरू होगा मुक्केबाजी का नया अध्याय
 
मुकाबले से पहले वाइटिंग अधिक आक्रामक थे और उन्होंने रिंग में विजेंदर को नर्क के दर्शन कराने का दावा किया था। विजेंदर ने कहा कि मुकाबले से पहले उसने बड़े दावे किए थे। मैंने कहा था कि मैं रिंग में अपने मुक्कों से ही जवाब दूंगा और मैं अपने शब्दों पर कायम रहा। मुझे कभी बड़ी बड़ी बातें करना पसंद नहीं है क्योंकि अगर आप अपने काम से इसकी बराबरी नहीं कर पाए तो फिर कोई मतलब नहीं है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: