1.5 लाख करोड़ की परियोजनाएं मंजूर, ओड़िशा में पोस्को के 12 अरब डालर के प्रोजेक्ट पास
एम. वीरप्पा मोइली ने 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं को मंजूरी दी।;

पिछले महीने जयंती नटराजन से पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार लेने मोइली की योजना इस महीने के अंत तक बाकी बची परियोजनाओं को मंजूरी देने की है। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मैंने प्रभार संभालने के बाद से 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’ मंत्री ने कहा कि जहां पोस्को परियोजना को 7 जनवरी को मंजूरी दी गई, वेदांता की नियामगिरि परियोजना को बहुलांश ग्रामीण निकायों के विरोध को देखते हुए खारिज कर दिया गया।
दक्षिण कोरियाई इस्पात कंपनी पोस्को को ओड़िशा में 52,000 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र लगाने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है। इससे परियोजना के लिए आठ साल का इंतजार खत्म हो गया। मोइली ने कहा कि उन्होंने 70.80 प्रतिशत से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है और बाकी परियोजनाओं को महीने के अंत तक मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाए जाने के बाद किसी भी मंजूरी को एक दिन के लिए भी लंबित नहीं रखा जाना चाहिए।’
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App