गूगल मैप भी हुआ मोदी के बनारस पर फिदा, अब मैप पर दिखेंगी कचौड़ी-जलेबी की दुकान

दक्षिण भारत हो या उत्तर भारत सभी स्थानों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ अब आप हिंदी में भी देख सकते हैं।;

Update:2015-01-05 00:00 IST
गूगल मैप भी हुआ मोदी के बनारस पर फिदा, अब मैप पर दिखेंगी कचौड़ी-जलेबी की दुकान
  • whatsapp icon
बनारस. आज कल तमाम सोशल नेटवकिर्ंग कंपनियां आनलाइन शापिंग, खरीदने-बेचने का धंधा चला रही है। गूगल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए काशी की तंग गलियों में खुली कचौड़ी-जलेबी की दुकान से लेकर शहर के तमाम स्कूल-कालेज, मंदिर-मस्जिद, अस्पताल-होटल से लेकर तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को गूगल मैप पर इंगित किया है। यदि आप लहुराबीर पर खड़े हैं और आपको यह नहीं मालूम कि आसपास कौन-कौन सा रेस्टोरेंट हैं तो बस गूगल मैप पर जाइए और सेकेंडों में आपके पास क्षेत्र में मौजूद तमाम दुकानें नाम-पते के साथ आपकी आखों के सामने होंगी।
 
 
बीते वर्ष संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिंदी में दिए भाषण का ही असर है कि गूगल ने हिंदी में काशी के गली-मुहल्लों के नाम प्रदर्शित करने के साथ ही पूरे देश के शहरों के नाम समेत अन्य स्थलों के नाम-पते को हिंदी में दिखाने की कवायद शुरू कर दी है। दक्षिण भारत हो या उत्तर भारत सभी स्थानों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ अब आप हिंदी में भी देख सकते हैं। 
 
साल के अंत में गैजेट लवर्स को मार्केट का तोहफा, iBall का ऑक्टा-कोर टैबलेट लांच
 
गली मुहल्ले में पहुंच
 
वर्ष 2014 से ही गूगल ने स्थानीय एजेंसी की मदद से काशी की तंग गलियों से लेकर गंगा किनारे तक पूरे शहर का चक्कर लगाया। गलियों के शहर काशी में घूमी गूगल की टीम ने शहर का ऐसा सर्वे किया कि आज गूगल मैप पर आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आप जिस जगह पर खड़े हैं, उसके आसपास आपकी जरूरत की कौन सी चीज मिल सकती है या उसके लिए कितना लंबा सफर तय करना पड़ेगा।  
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कुछ और बातें -   
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: