न किसी ने इस्तीफा मांगा और न मैंने की थी पेशकशः जनरल वीके सिंह

वीके सिंह ने एक निजी चैनल से कहा कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है।;

Update:2015-03-25 00:00 IST
न किसी ने इस्तीफा मांगा और न मैंने की थी पेशकशः जनरल वीके सिंह
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. पाकिस्तान दिवस समारोह में भेजे जाने से नाराज बताए जा रहे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान दिवस के समारोह में शिरकत करने के बाद वीके सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस खबर के आने के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक निजी चैनल से कहा कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है।
 
अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा- गृहमंत्री राजनाथ सिंह
 
खबर आयी थी कि वीके सिंह की पेशकश के मुद्दे पर प्रधानमंत्री आवास में उच्च-स्तरीय बैठक हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ,वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद बताए जा रहे थे।गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित जलसे में वीके सिंह उन्होंने हिस्सा लिया था।
 
गलत हैं योगेन्‍द्र यादव के आरोप, भूमि अधिग्रहण मामले पर बोले कैप्‍टन अभिमन्‍यु
 
यहां अलगाववादी नेता भी मौजूद थे। तभी से वीके सिंह आलोचनाओं के घेरे में थे। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें सरकार की ओर से वहां भेजा गया।
 
अटकलों पर लगा विराम: पाकिस्तानी दिवस के अवसर पर डिनर में पहुंचे वीके सिंह
 
ट्विटर पर डिसगस्ट (घृणा) और ड्यूटी (जिम्मेदारी) को हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने अपना पक्ष रखा था और संकेतों में यह कहने की कोशिश की थी कि उन्हें सरकार की ओर से इस समारोह में शामिल होने को कहा गया, वरना उनका वहां जाने का मन नहीं था।
 
सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह ने ट्विटर पर जो कुछ लिखा, उससे केंद्र सरकार और भाजपा खफा है। सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष बीजेपी नेताओं का कहना है कि सिंह समारोह में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ऐसे में उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सफाई में और क्या कहा वीके सिंह ने - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: