अगर आप बनना चाहते हैं सैन्य अधिकारी, तो जल्द कीजिये CDS EXAM II के अप्लाई

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (सीडीएस) पास करने के बाद सेना में सीधे ऑफिसर बन सकते हैं।;

Update:2015-08-12 00:00 IST
अगर आप बनना चाहते हैं सैन्य अधिकारी, तो जल्द कीजिये CDS EXAM II  के अप्लाई
  • whatsapp icon
सीडीएस एग्जाम 
अगर आपमें देश सेवा की भावना है, तो सेना में शामिल होने से अच्छा विकल्प और क्या हो सकता है? संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (सीडीएस) पास करने के बाद सेना में सीधे ऑफिसर बन सकते हैं। यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2015 (2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2015 है। यह एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। इस बार यह एग्जाम 1 नंवबर, 2015 को होगा। 
 
नंबर ऑफ पोस्ट्स
सीडीएस एग्जाम (2) के तहत इस बार कुल 463 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इंडियन मिलिट्री एकेडमी,  देहरादून के लिए 200, इंडियन नेवल एकेडमी, इझिमाला के लिए 45, एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद के लिए 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष) के लिए 175, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (महिला) के लिए 11 पद हैं।
 
एलिजिबिलिटी 
कैंडिडेट्स की आयु-सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का अविवाहित होना जरूरी है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। नेवल एकेडमी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। एयरफोर्स एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री (फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ 12वीं) या फिर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, आदर इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: