यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में छात्राएं, छात्रों से अव्वल रही।;

उत्तर प्रदेश. बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लासेज का रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं और 12वीं के कुल 64,23,198 परीक्षार्थियों ने इस वर्ष परीक्षा दी। 10वीं में 83.74% तो वहीं 12वीं में 88.83% छात्र सफल हुए हैं।
आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में छात्राएं, छात्रों से अव्वल रही। 10वीं कक्षा में इस बार 83.74 फीसदी छात्रों को सफलता मिली, तो वहीं 88.34 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा परिणामों में सफलता पाकर बाजी मारी।
वहीं, इंटरमीडिएट में 92.16 लड़कियां पास हुई है। जबकि 88.33 फीसदी लड़के पास हुए हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में भी लड़कियों ने बाजी मारी। लखनऊ की ज्योति राठौर ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है, ज्योति पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। वहीं दूसरी ओर लड़कों में बस्ती के सर्वेश वर्मा हाईस्कूल के टॉपर बने हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 64 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें लगभग 57 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। हाईस्कूल में चार लाख से अधिक और इंटर में सवा दो लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। शिक्षकों के बहिष्कार के बीच अप्रैल माह में इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कराया गया था।
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल बोर्ड और इंटरमीडिएट बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए परीक्षा का आयोजन करते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय इलाहाबाद में है। शिक्षा बोर्ड अपने से संबद्ध स्कूलों के लिए पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पाठ्यक्रम भी तैयार करता है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App