राजनाथ सिंह ने किया तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,कहा- सरकार करेगी पूरी मदद

तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।;

Update:2015-04-24 00:00 IST
राजनाथ सिंह ने किया तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,कहा- सरकार करेगी पूरी मदद
  • whatsapp icon
पटना. तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे। उन्होंने कहा कि आपदा में केंद्र सरकार ने जिस तरह से पहल की है वह सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ है। राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी। तूफान के बाद से ही हम लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। सीएम ने कहा कि तूफान के बाद राजनाथ सिंह ने तत्काल घटना की जानकारी ली वहीं दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे मामले की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही वित्त मंत्री से बात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।

हैप्पी बर्थडे वरुण धवन, जानिए पप्पू से बदलापुर तक का सफर कैसा रहा


पूर्णिया में राजनाथ सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे। ये सभी विशेष विमान से सुबह पूर्णिया हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने वायु सेना के हेलीकाप्टर से मधेपुरा एवं पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण किया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि राजनाथ सिंह, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद एवं सुशील कुमार मोदी पूर्णिया एवं मधेपुरा के पीडि़तों से भी मिलेंगे। राजनाथ सिंह एवं अन्य केंद्रीय मंत्री वापस दिल्ली लौट गए। वहीं सुशील कुमार मोदी 25 अप्रैल को भी मधेपुरा में रहेंगे। पांडेय ने बताया कि भाजपा के अन्य राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता 24 एवं 25 को तूफान प्रभावित विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

जानिए कौन सी हैं बॉलीवुड की टॉप टेन फ़िल्में, जो बानी हैं रेयर डिजीजेज पर...


वही प्रदेशाध्यक्ष मंगल पांडे ने तूफान से मरने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में भाजपा पीडि़तों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव एवं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा 24 अप्रैल को दरभंगा, पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार सीतामढ़ी, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिन्टू एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह सहरसा एवं सुपौल, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा कटिहार एवं भाजपा विधायक सुरेश शर्मा अररिया में पीडि़त परिवारों से मिलेंगे। दौरा करने के बाद राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए । 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: