परेशानी से बचना है तो FB पर कभी पोस्ट न करें यह 5 चीजें

हमारा कोई दोस्त ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेता है जिससे उसका एकाउंट हैक हो जाए।;

Update:2014-11-12 00:00 IST
परेशानी से बचना है तो FB पर कभी पोस्ट न करें यह 5 चीजें
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग के मामले में फेसबुक का कोई सानी नहीं है। अगर आप इस वक्त अपना स्टेटस अपडेट नहीं कर रहे होंगे तो आप या तो फोटो अपलोड कर रहे होंगे या फेसबुक पर किसी अजीब से क्विज में भाग ले रहे होंगे। जाने-अनजाने हम अपने बारे में ऐसी कई निजी जानकारियां फेसबुक पर साझा करने लगे हैं जिनके बारे में आमतौर पर हम किसी से जिक्र तक करना पसंद नहीं करते।

हम सोचते हैं कि अगर हमने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स सही से सेट की हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं और खुद को अपने फ्रेंड सर्किल के बीच पूरी तरह महफूज समझने लगते हैं।घर पर अकेले हैं तो रखें खास एहतियातपेरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जब उनके बच्चे घर पर अकेले हों तब न तो खुद और न ही बच्चे इस बारे में अपने-अपने फेसबुक एकाउंट पर कुछ लिखें। वैसे भी जब आप घर पर अकेले होते हैं तब खुद किसी अजनबी के घर जाकर उसे इस बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो फेसबुक पर भी ऐसा न करें।

असल परेशानी इस बात की है कि हमें कभी यह पता ही नहीं चलता है कि फेसबुक पर कौन हमारे बारे में पढ़ रहा है या जानकारी जुटा रहा है। हो सकता है कि हमारा कोई दोस्त ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेता है जिससे उसका एकाउंट हैक हो जाए। यह भी हो सकता है कि हमारा दोस्त लॉगआउट करना भूल जाए और उसके कोई अंकल या जानकार उसके एकाउंट का इस्तेमाल करने लगे। ऐसे में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आपको इन पांच चीजों को फेसबुक पर कभी पोस्ट नहीं करना चाहिए।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, न डाले यें स्टेटस- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: