सिवाया टोल प्लाजा पर AAP विधायक से हुई मारपीट, गोली मारने की दी धमकी
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।;

नई दिल्ली. दिल्ली के देवली सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि सिवाया टोल प्लाजा पर कुछ बाउंसरों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी है। इस पूरे मामले की शिकायत विधायक जरवाल ने दिल्ली पुलिस ने की है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
यह पूरा मामला उस समय का है जब आप विधायक प्रकाश जरवाल शुक्रवार को अपने दोस्त भगवानदास व ओमप्रकाश के साथ इनोवा से कहीं जा रहे थे। सुबह 11 बजे उनकी गाड़ी सिवाया टोल प्लाजा के बूथ नंबर तीन पर रुकी। इस बूथ पर मनीष व सोनू शर्मा तैनात थे। दोनों ने विधायक से टोल टैक्स मांगा, जिस पर उन्होंने खुद को विधायक बताकर अपना आइकार्ड दिखाया और जाने देने की बात कही। इस पर कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। सूचना पर पहुंचे सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि विधायक ने बताया कि टोल टैक्स के 80 रुपये नहीं देने पर प्लाजा के बाउंसर उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे थे।
सीओ साहब ने कहा खुद मुझसे भी आन ड्यूटी टोल मांगा गया था
आप विधायक प्रकाश जरवाल ने दौराला थाने पर सीओ बृजेश कुमार सिंह से कहा सीओ साहब, क्या टोल प्लाजा पर ऐसे ही पिटेंगे विधायक। इस पर सीओ ने कहा कि ऐसे ही एक बार खुद मुझसे भी आन ड्यूटी टोल मांगा गया था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, टोल कर्मियों ने कहा कार में थी बीयर की बोतलें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App