मुलायम के घर बैठक में लालू-शरद पहुंचे, लेकिन सीएम नीतीश नहीं दिखे

शुक्रवार को दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर जनता परिवार की बैठक होगी;

Update:2015-05-22 00:00 IST
मुलायम के घर बैठक में लालू-शरद पहुंचे, लेकिन सीएम नीतीश नहीं दिखे
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. जनता परिवार के विलय पर विमर्श के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की।  इस दौरान जनता परिवार से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात किया। बैठक के दौरान विलय से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बनी। हालांकि, इस बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।  जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। मालूम हो कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद गुरुवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद आज वहां इन दोनों प्रमुख नेताओं की मुलायम के साथ उनके आवास पर बैठक संभावित थी। 
 
आय से अधिक संपत्ति मामलाः PM ने जयललिता को दी थी बधाई, मेनका ने लिखा था खत
 
लालू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गंठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मांझी जब प्रायिश्चत करेंगे, तभी जदयू उनकी वापसी पर विचार करेगा। मुलायम सिंह के आवास पर आयोजित इस बैठक के दौरान जनता परिवार के विलय में आ दिक्कतों को दूर करने के साथ ही अनेक मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई जा रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सभी दलों पर गठबंधन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिये जाने का दबाव है। इसी कड़ी में इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
 
अम्मा के लिए जान देने वालों के परिजनों को बांटे सात करोड़ रुपएः AIADMK
 
उधर, दिल्ली रवाना होने से पूर्व वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जनता परिवार के विलय से भाजपा डर गई है। इसी वजह से इस मामले पर अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विलय का काम तो पिछले माह ही हो चुका है, अब तो औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा समय तो लगता ही है. वहीं, जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी विलय की उम्मीद जता चुके हैं।  
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, जयललिता ने क्या कहा था सोमवार को लोगों से - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: