सांबा में हमला करने वाले दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल-एक नागरिक की मौत

यह हमला सेना के 81 सशस्त्र रेजीमेंट पर हुआ।;

Update:2015-03-21 00:00 IST
सांबा में हमला करने वाले दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल-एक नागरिक की मौत
  • whatsapp icon
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटे के भीतर एक और आतंकी हमला हुआ है। सांबा जिले में नेशनल हाइवे पर स्थित सेना की टैंक रेजिमेंट पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सांबा कस्बे से मात्र 4 किमी की दूरी पर मेहसर आर्मी कैंप पर दो आतंकियों ने हमला किया।
 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ खत्म, तीन जवान शहीद-दो आंतकी ढेर
 
सूत्रों के मुताबिक आर्मी स्कूल के पास करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। हमले में एक मेजर सहित सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। आतंकियों की गोलीबारी में एक आम आदमी की मरने की भी खबर है।
 
सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने दिए आदेश, कश्मीर में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल
 
आतंकियों ने ये हमला सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर किया। आतंकियों ने आर्मी कैंप पर ग्रेनेड फेंके। आतंकवादी हमले के चलते जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है। ये भी खबर है इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
मसर्रत की रिहाई गलत नहीं, उच्चतम न्यायालय ने रिहाई का दिया है आदेशः महबूबा मु्फ्ती
 
24 घंटे के भीतर आतंकियों का ये दूसरा हमला है। कल ही आतंकियों ने कठुआ में हमला किया था और आज सांबा में आतंकियों ने आर्मी कैंप को निशाना बनाया है। अपुष्ट खबर ये भी है कि इस हमले में सेना के कुछ जवान घायल भी हुए हैं। सेना के जवान भी जवाबी फायरिंग का जवाब दे रहे हैं। दोनों और से जबरदस्त गोलाबारी हो रही है।
 
जब आर्मी कैंप पर हमला हुआ, तब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। लोगों को आर्मी का सायरन सुनाई दिया, जो संकेत था कि आतंकी हमला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू के कठुआ में पुलिस थाने पर हमला किया था। उस हमले में तीन पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने बाद में दो आतंकियों को भी मार गिराया था।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मारे गए सैनिक के बारे में -   

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: