OpenAI का बड़ा ऐलान!: ₹4788 का ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन मिलेगा Free, ऐसे उठाएं फायदा
OpenAI ने भारत में ChatGPT Go का मुफ्त एक्सेस देने का ऐलान किया है। अब आप पूरे एक साल तक चैटजीपीटी गो का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर पाएंगे हैं। इसके रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर से शुरू होंगे।
OpenAI announced ChatGPT Go subscription free to Indian users
एआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। OpenAI ने भारत में ChatGPT Go का एक साल का मुफ्त एक्सेस देने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत आमतौर पर ₹4788 होती है। अब आप GPT-5 के शक्तिशाली फीचर्स, लंबे मेसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फ़ाइल अपलोड जैसी सुविधाओं का फायदा बिना किसी खर्च के उठा सकते हैं। हालांकि, लिमिटिड समय तक रजिस्ट्रेशन करने वाले लोग ही इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे।
कंपनी ने यह घोषणा भारत के बेंगलुरु में होने जा रहे पहले DevDay Exchange इवेंट के मौके पर की है। यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू होगा और सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा।
ChatGPT Go क्या है?
ChatGPT Go ChatGPT का एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान है जो यूजर्स को बेहतर फीचर्स और अधिक एडवांस टूल्स प्रदान करता है। इसे अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह OpenAI के लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर चलता है और इसमें अधिक मैसेज लिमिट, रोज़ाना अधिक इमेज जनरेशन, लंबी मेमोरी और फ़ाइल व इमेज अपलोड करके एनालिसिस करने की सुविधा शामिल है। यह रोजमर्रा के कामों को आसानी से पूरा करने और प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए बहुत काम का है।
इस दिन से मिलेगा खास ऑफर
ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाने के लिए इसके रजिस्ट्रेशन भारत में 4 नंवबर 2025 से शुरू होंगे। हालांकि यह रजिस्ट्रेशन लिमिटिड टाइम के लिए ओपन रहेंगे। रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स एक साल तक चैटजीपीटी गो का फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
भारत को मुफ्त में क्यों मिल रहा ChatGPT Go?
OpenAI के अनुसार, उन्होंने अगस्त में ChatGPT Go लॉन्च के बाद भारतीय यूजर्स की उत्सुकता और क्रिएटविटी से प्रेरणा ली है। कंपनी के मुताबिक़, भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता हुआ बाज़ार बन चुका है। डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स इसका काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉन्च के एक महीने के भीतर, भारत में ChatGPT के भुगतान किए गए सब्सक्राइबर की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई।ChatGPT के प्रेसीडेंट और प्रमुख, Nick Turley ने कहा, “भारत में हमारे पहले DevDay Exchange इवेंट से पहले, हम ChatGPT Go को एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध करा रहे हैं ताकि भारत भर में अधिक लोग एडवांस AI का उपयोग आसानी से कर सकें और इसके लाभ उठा सकें।”
यह मुफ्त ऑफ़र सीमित प्रमोशन टाइम के दौरान साइन अप करने वाले सभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। खास बात है कि मौजूदा ChatGPT Go सब्सक्राइबर भी इस प्लान के लिए पात्र होंगे, हालांकि OpenAI जल्द ही और डिटेल शेयर करेगा।