Nothing करने वाला है बड़ा धमाका!: Q1 2026 में आएंगे नए Pro फोन और एक्सेसरीज, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स
Nothing Q1 2026 में नए Pro स्मार्टफोन और एक्सेसरीज लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स में CMF और Nothing ब्रांड के Pro मॉडल, Snapdragon और Dimensity चिपसेट की जानकारी सामने आई है। जानें पूरी डिटेल्स।
Nothing एक बार फिर टेक मार्केट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Q1 2026 में अपने नए स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज लॉन्च कर सकती है, जिनमें प्रीमियम और हाई-एंड डिवाइसेज भी शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार Nothing और उसकी सब-ब्रांड CMF के तहत दो नए Pro स्मार्टफोन मॉडल्स पेश किए जाने की चर्चा है। लॉन्च से पहले सामने आई जानकारियों में प्रोसेसर, सेगमेंट और अपकमिंग एक्सेसरीज को लेकर भी अहम संकेत मिले हैं। अगर आप Nothing के फैन हैं या नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी दिलचस्प हो सकती है।
Nothing के नए Pro फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
यह जानकारी मशहूर टिप्सटर योगेश ब्रार ने X (पहले Twitter) पर शेयर की है। उनकी पोस्ट के अनुसार, Nothing तीन नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो Nothing और CMF ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किए जाएंगे। इन फोन्स के 2026 की पहली तिमाही (Q1 2026) में बाजार में आने की उम्मीद है। इन तीन स्मार्टफोन्स में से दो मॉडल्स ‘Pro’ वेरिएंट हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इनमें कोई नया CMF Phone Pro, Nothing Phone 3 Pro, या फिर Nothing Phone 4a Pro शामिल होगा।
गौरतलब है कि Nothing Phone (3a) सीरीज़ को मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में संभावना है कि अपकमिंग डिवाइसेज़ में Phone (4a) और Phone (4a) Pro भी शामिल हों।
Snapdragon और Dimensity चिपसेट का मिलेगा कॉम्बिनेशन
टिप्सटर के मुताबिक, इन अपकमिंग फोन्स में Snapdragon और MediaTek Dimensity प्रोसेसर का मिश्रण देखने को मिल सकता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Nothing इस बार बजट/मिड-रेंज से लेकर हाई-एंड सेगमेंट तक के डिवाइसेज़ पेश कर सकता है।
नए एक्सेसरीज भी हो सकते हैं लॉन्च
सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Nothing कई नए एक्सेसरीज़ पर भी काम कर रहा है। ये एक्सेसरीज़ नए फोन्स के लिए एक्सक्लूसिव हो सकती हैं या फिर मौजूदा Nothing और CMF डिवाइसेज़ के साथ भी कम्पैटिबल हो सकती हैं।
फिलहाल यह जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है और कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में इन खबरों को थोड़ी सावधानी के साथ लेना चाहिए। आने वाले समय में Nothing की तरफ से और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।