Noise Buds F1: मात्र 999 रुपए में लॉन्च हुआ धांसू ईयरबड्स, मिलेगा DJ जैसा साउंड

नॉइस ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Buds F1 लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपए है।

Updated On 2025-05-23 16:22:00 IST

Noise Buds F1: नॉइस ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Buds F1 लॉन्च किए हैं। इन इयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत 50 घंटे तक की टोटल बैटरी लाइफ है। इनमें इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 150 मिनट तक का प्लेबैक मिल जाता है।

गेमिंग और कॉल्स के लिए बेस्ट
Noise Buds F1 में 11mm ड्राइवर और ब्लूटूथ v5.3 दिया गया है। क्वाड माइक ENC टेक्नोलॉजी के साथ ये कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कम करते हैं। गेमर्स के लिए लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जिससे रियल-टाइम ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन मिलता है।

कीमत और उपलब्धता
Noise Buds F1 कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन, कॉम बेज और ट्रू पर्पल कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है और ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Tags:    

Similar News