Jio 8th anniversary offer: 10 OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री 10GB डेटा पैक और भी बहुत कुछ, 10 सितंबर तक उठाएं जियो ऑफर का लाभ

Reliance Jio 8th anniversary offer: जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को खास ऑफर दे रहा है, जिसमें 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक्स्ट्रा डेटा का लाभ मिल रहा है।

Updated On 2024-09-06 13:58:00 IST
Jio 8th anniversary Special offer

Reliance Jio 8th anniversary offer: रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह को धूम-धाम से सेलिब्रेट कर रहा है। साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को इस अवसर पर खास ऑफर्स पेश कर रहा है। जियो यूजर्स चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर स्पेशल ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं और OTT सब्सक्रिप्शन, स्पेशल मेंबरशिप्स सहित अन्य बेनिफिट्स के साथ ₹700 तक की बचत कर सकते हैं। आइए ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Reliance Jio 8th anniversary offer: जानिए क्या-क्या मिलेगा आपको
जियो प्रीपेड यूजर्स अगर 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें ₹700 तक के तीन विशेष लाभ (Reliance Jio 8th anniversary offer) मिल सकते हैं। ये लाभ आपको ₹899 और ₹999 के तिमाही प्लान्स या फिर ₹3,599 के वार्षिक प्लान पर मिल सकते हैं।

₹899 और ₹999 के प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलता है, जिसमें आपको क्रमशः 90 दिन और 98 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं, ₹3,599 वार्षिक प्लान में आपको 2.5GB डेटा प्रति दिन और 365 दिन की वैधता मिलती है।

यह भी पढ़ें: Jio ने 122 रुपए वाला सस्ता प्लान किया लॉन्च, महीने भर मिलेगा रोजाना 1GB डेटा

इन प्लान्स पर मिलने वाले खास ऑफर्स:

  • 10 OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन।
  • 10GB डेटा पैक जिसकी वैधता 28 दिन है, जिसकी कीमत ₹175 होती है
  • 3 महीने के लिए फ्री Zomato Gold मेंबरशिप।
  • AJIO पर ₹500 का वाउचर, जो ₹2,999 से अधिक की खरीदारी पर लागू होगा।

यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास हो सकता है जो अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। अगर आप जियो के प्रीपेड यूजर हैं, तो इस मौके का जल्द फायदा उठाएं।

Similar News