IRCTC server down: आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन, यात्रियों को टिकट बुक करने में हो रही परेशानी

IRCTC server down: आईआरसीटीसी का सर्वर एक बार फिर डाउन हो गया है। यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है।

Updated On 2024-12-31 12:05:00 IST
IRCTC का सर्वर डाउन हो गया है।

IRCTC server down: IRCTC की वेबसाइट और ऐप में फिर से दिक्कत आ रही है। यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की कोशिश कर रहे यात्रियों को एरर मैसेज मिल रहा है। जिसमें लिखा है, "अगले एक घंटे तक सभी साइट पर बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हुई असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।"

सात दिनों के भीतर दूसरी बार साइट डाउन
बताया जा रहा है कि यह समस्या सुबह 10 बजे के आसपास उत्पन्न हुई। सात दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन हुई है। 26 दिसंबर को भी आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट डाउन होने की खबर मिली थी।

आउटेज की निगरानी करने वाली सर्विस डाउनडिटेक्टर, ने बताया कि लगभग 700 यूजर्स ने साइट में समस्या का अनुभव करने की सूचना दी।

यूजर्स सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास
गुस्साए यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें से कई ने सिस्टम पर हेरफेर करने का आरोप लगाया।

Similar News