Lava Blaze Duo 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च: रियर डिस्प्ले, 5G सपोर्ट के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, Amazon पर लिस्ट हुआ

Lava Blaze Duo 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च। फोन में 50MP कैमरा, रियर डिस्प्ले, 5G सपोर्ट, AMOLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी मिलेगी। देखिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-16 10:30:00 IST

 Lava Blaze Duo 3 Confirmed to Launch in India Soon

लावा भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर Blaze सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नया आधिकारिक टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। Lava Blaze Duo 3 को Lava Blaze Duo 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेकेंडरी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

इस बीच, यह फोन Amazon पर लिस्ट हो गया है, जिससे इसके कई हार्डवेयर डिटेल्स कन्फर्म हो गए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, Lava Blaze Duo 3 में 6.6-इंच का मेन डिस्प्ले और 1.6-इंच का रियर डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट पर काम करेगा।

Lava Blaze Duo 3 का टीजर हुआ जारी

Lava ने X (पूर्व में Twitter) के जरिए जानकारी दी है कि Lava Blaze Duo 3 का भारत में लॉन्च जल्द होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है। टीज़र पोस्ट में फोन को ब्लैक कलर में दिखाया गया है, जिसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल नजर आता है।

फोन के रियर में AI-सपोर्टेड 50MP डुअल कैमरा यूनिट के साथ एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो Lava Blaze Duo 5G और Xiaomi 17 Pro सीरीज़ के डिजाइन से मिलता-जुलता है। यह रियर स्क्रीन यूज़र्स को नोटिफिकेशन देखने, म्यूज़िक कंट्रोल करने, सेल्फी लेने और अलग-अलग ऐप्स एक्सेस करने की सुविधा देगी।

Lava Blaze Duo 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Amazon लिस्टिंग के अनुसार, Lava Blaze Duo 3 को Moonlight Black कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। यह फोन Android 15 पर रन करता है और इसमें 6.6-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। इसके अलावा, फोन में 1.6-इंच का रियर डिस्प्ले भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेक्शन में Lava Blaze Duo 3 में 50MP Sony IMX752 रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर, और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

डिज़ाइन की बात करें तो Lava Blaze Duo 3 की मोटाई 7.55mm है और इसका वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.2, GPS, BeiDou, GLONASS, और Galileo सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित बनाता है।

Tags:    

Similar News

BSNL का धमाकेदार वाई-फाई ऑफर: कम कीमत में 5000 GB डेटा, OTT का भी लीजिए पूरा मजा

₹1.17 लाख की प्रीमियम स्मार्टवॉच लाया Garmin: Satellite सपोर्ट और LTE कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, देखें डिटेल