विश्व पर्यटक स्थलों में "TAJ MAHAL" तीसरे स्थान पर: ट्रेवल वेबसाइट

एक प्रमुख ट्रेवल वेबसाइट ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर के पर्यटकों ने विश्व के तीन शीर्ष ऐतिहासिक स्थलों में ताजमहल को शामिल किया है।;

Update:2015-06-03 00:00 IST
विश्व पर्यटक स्थलों में "TAJ MAHAL" तीसरे स्थान पर: ट्रेवल वेबसाइट
  • whatsapp icon
लंदन.  भारत के  ऐतिहासिक स्थल ताजमहल अपने प्यार के लिए दुनिया भर में मशहुर है तो वही लंदन की एक प्रमुख ट्रेवल वेबसाइट ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर के पर्यटकों ने विश्व के तीन शीर्ष ऐतिहासिक स्थलों में ताजमहल को शामिल किया है। ट्रिप एडवाइजर के 2015 टैवलर्स च्वाइस अटरेक्शन अवार्ड्स के अनुसार शीर्ष ऐतिहासिक स्थलों में ताज महल को तीसरा स्थान मिला है। 
 
ब्रिटेनः तेज आवाज में सेक्स करना महिला को पड़ा भारी, मिली दो हफ्ते जेल में गुजारने की सजा
 
आपको बता दें कि शीर्ष दो स्थलों में पेरू के माचू पिचू और दूसरे स्थान पर कम्बोडिया के अंगकोर वाट को रखा गया है ट्रिप एडवाइजर की मुख्य विपणन अधिकारी बारबरा मैसिंग ने कहा कि ट्रैवलर्स च्वाइस के ऐतिहासिक स्थलों की सूची दुनिया के ऐसे प्रख्यात स्थल है जो ट्रिप एडवाइजर समुदाय के लिए अनिवार्य रूप से देखने वाले आकषर्ण हैं। 
 
भारतीय मूल की शिक्षिका को मिला ऑक्सफोर्ड अवार्ड
 
तो वही भारत में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी मुमताज की याद में आगरा में बनवाया गया सफेद संगमरम्मर का यह मकबरा शाश्वत प्रेम का प्रतीक है ताजमहल को 1983 में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्रदान किया गया। ताज महल में प्रति वर्ष 20 से 40 लाख पर्यटक आते हैं जिनमें दो लाख से ज्यादा विदेशी होते हैं। 
 
इटलीः ऐयरक्राफ्ट स्टंट शो के दौरान दो विमान टकराए, एक PILOT की मौत
 
नीचे की स्लाइड में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: