OMG सुशांत सिंह को है एक खतरनाक बीमारी

सुशांत दो घंटे से अधिक नहीं सो पाते हैं।;

Update:2015-05-07 00:00 IST
OMG सुशांत सिंह को है एक खतरनाक बीमारी
  • whatsapp icon
मुंबई. बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। सुशांत दो घंटे से अधिक नहीं सो पाते हैं। बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे इंसोमेनिया यानी कम नींद आने की समस्या से ग्रसित हैं। अब इनमें सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी जुड़ गया है। सुशांत से जब पूछा गया कि एक दिन में वह कितने घंटे सोते हैं तो सुशांत ने बताया, औसतन दो घंटे।
 
'तमाशा' करने के बाद 'जग्गा जासूस' में दिखेंगे रणबीर
 
सुशांत ने कहा कि इससे ज्यादा मैं लगातार नहीं सो सकता। हर दो घंटे में मेरी आंखें खुल जाती हैं और फिर मैं सो नहीं पाता। इस बीमारी का पता लगाने के लिए सुशांत डॉक्टर के पास गए और फुल बॉडी चेकअप, ब्लड टेस्ट करवाया। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि सुशांत हायपरएक्टिव हैं और सामान्य चीजों को लेकर भी अति उत्साह जताते हैं, जिसके कारण उन्हें नींद नहीं आती। लेकिन इससे उनकी सेहत को फिलहाल कोई नुकसान नहीं है।
 
फिल्मों की तरह ज्यादा प्रभावी नहीं होते टीवी शो : आर.माधवन
 
आपको बता दें कि सुशांत सिंह जल्द ही प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। एक साक्षात्कार के दौरान सुशांत ने कहा 'उम्मीद है मैं प्रोडक्शन में जल्द ही प्रवेश करूंगा। अभी ये शुरुआती चरण पर है। देखते हैं, कैसे होता है।’  कारण पूछने पर कहते हैं, "एक एक्टर के तौर पर कमाई के आंकड़ों के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा। लेकिन बॉलीवुड में बीते दो बरसों ने मुझे बहुत बदल दिया है। चार फिल्में करने के बाद जान गया हूं कि अपनी फिल्म की मार्केटिंग करनी कितनी जरूरी है। जब मैं निर्माता बनूंगा तो इस अनुभव का इस्तेमाल करूंगा।’
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर  -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: