ब्रिटेन में मिला शाकाहारी डायनासोर का सर्वाधिक प्राचीन जीवाश्म

वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्र तट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी (सौरोपोड्स) डायनासोर का जीवाश्म मिला है।;

Update:2015-06-03 00:00 IST
ब्रिटेन में मिला शाकाहारी डायनासोर का सर्वाधिक प्राचीन जीवाश्म
  • whatsapp icon
लंदन. वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्र तट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी (सौरोपोड्स) डायनासोर का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिकों को मिला रीढ़ की हड्डी का यह जोड़ उस डायनासोर समूह से है, जिसमें पृथ्वी पर रहने वाले सबसे विशालकाय जानवर शामिल हैं। यॉर्कशायर में समुद्र तटीय शहर व्हिटबाय के करीब मिला यह नया डायनासोर मध्य जुरासिक काल का है, जो करीब 1.76 करोड़ साल पुराना है।
 
राष्ट्रपति के काफिले की 4 कारें आपस में टकराई, बाल-बाल बचें प्रणब मुखर्जी, 6 लोग हुए घायल
 
यह निष्कर्ष इस बात का प्रतीक है कि इस किस्म के डायनासोर का पिछला कंकाल रिकॉर्ड ब्रिटेन से है। कहा गया है कि यॉर्कशायर डायनासोर के पदचिह्न् इस बात के सबूत हैं कि देश का यह हिस्सा कभी ब्रिटेन का अपना जुरासिक वल्र्ड हुआ करता था। जुरासिक चट्टानों से यॉर्कशायर तक हैरान कर देने वाले डायनासोर के पदचिन्हों पर काम कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के प्रोफेसर फिल मैनिंग ने कहा, यॉर्कशायर की जुरासिक चट्टानों से जीवाश्म की रीढ़ की हड्डी का एक ऐसा जोड़ आंखों के सामने पाना एक सुखद आश्चर्य है।
 
ब्रिटेनः तेज आवाज में सेक्स करना महिला को पड़ा भारी, मिली दो हफ्ते जेल में गुजारने की सजा
 
जो जाहिर तौर पर एक शाकाहारी डायनासोर का है। सौरोपोड्स (शाकाहारी डायनासोर) को अक्सर ब्रोंटोसॉर्स कहा जाता है। इसमें करीब 1.50 करोड़ वर्षों तक पृथ्वी पर विचरण करने वाले सबसे बड़े शाकाहारी डायनासोर शामिल हैं। इन निष्कर्षों के विवरण एक पत्र में प्लोस वन पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं।
 
ट्रेवल वेबसाइट के अनुसार, विश्व के पर्यटक स्थलों में "TAJ MAHAL" तीसरे स्थान पर
 
नीचे की स्लाइड में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: