परमाणु क्षमता वाली अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने सोमवार को परमाणु क्षमता युक्त अग्नि-3 प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया।;

Update:2013-12-24 00:00 IST
परमाणु क्षमता वाली अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण
  • whatsapp icon
बालेश्वर (ओडिशा). भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश निर्मित मिसाइल को शाम करीब 4:55 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच काम्प्लैक्स-4 पर स्थित मोबाइल लांचर से प्रक्षेपित किया गया। 
 
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अग्नि-3 मिसाइल के प्रदर्शन को दोहराने की क्षमता साबित करने के लिए इसकी र्शृंखला में दूसरा प्रायोगिक परीक्षण किया गया।’’ सूत्रों ने कहा कि डाटा के विश्लेषण के लिए आज के परीक्षण के पूरे प्रक्षेप-पथ पर अनेक दूरमापी केंद्रों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणालियों और तट पर स्थित अत्याधुनिक राडारों के माध्यम से और नौसेनिक जहाजों से नजर रखी गयी।  

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए अग्नि-3 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: