नेताजी बोस जासूसी मामला, परिजनों ने मोदी सरकार से की जांच की मांग
केंद्र सरकार ने करीब दो दशकों तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की और उनके रिश्तेदारों की जासूसी करवाई थी।;

नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जासूसी का खुलासा होने पर उनके पोते चंद्रकुमार बोस ने केंद्र सरकार से जांच की मांग की है। गौरतलब है कि इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की फाइलों से नेताजी की जासूसी का खुलासा हुआ है।
जिसके मुताबिक केंद्र सरकार ने करीब दो दशकों तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की और उनके रिश्तेदारों की जासूसी करवाई थी। ओरिजिनल फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी भी गुप्त रखा है। इन फाइलों पर सबसे पहली नजर इस साल जनवरी में अनुज धर की पड़ी। अनुज का कहना है कि ये फाइलें सरकारी विभाग की गलती से गुप्त सूची से बाहर आई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे, राष्ट्रपति ओलांद के साथ करेंगे नाव पर चर्चा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App