यूपी: सीनियर की डाट से नाराज सब इंस्पेक्टर ने वॉट्सएप पर भेजा इस्तीफा

सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को सीओ की फटकार से नाराज होकर वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर दिया।;

Update:2015-05-07 00:00 IST
यूपी: सीनियर की डाट से नाराज सब इंस्पेक्टर ने वॉट्सएप पर भेजा इस्तीफा
  • whatsapp icon
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिस वालों को जनता की हिफाजत से ज्यादा रौब झाड़ने के लिए पहचाना जाता है। लेकिन दबंग दिखने वाली पुलिस में आंतरिक रूप से कितना भेदभाव रहता है इसका मामला कानपुर में सामने आया है। देश में शायद यह पहला मौका है जब किसी सरकारी कर्मचारी ने अपना इस्तीफा वॉट्सऐप से भेजा हो।
 
COAL SCAM: उद्योगपति नवीन जिंदल और मधु कोडा समेत 15 को समन जारी, कोर्ट में होंगे पेश
 
भास्कर डॉट कॉम के अनुसार, कानपुर देहात में तैनात यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को सर्किल अफसर (सीओ) की फटकार से नाराज होकर वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर दिया।
 
अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच बनेगी पहली SMART CITY, 1 जुलाई से शुरू होगा काम
 
यह लिखा है वाॅट्सएेप पर पोस्ट इस्तीफे में
महोदय, मैं रसूलाबाद थाना परिसर में पेड़ के नीचे बैठकर जनता की शिकायतें सुन रहा था। तभी मेरे पास कॉन्स्टेबल कृष्णकुमार पांडेय आ गया। उसे मुझसे बहेलियनपुरवा में रहने वाली चंदा की शिकायत के बारे में कुछ पूछना था। इसी बीच, सीओ रमेशचंद्र विद्यार्थी थाने का निरीक्षण करने आ गए। मैं उनका अभिवादन करने के लिए वहां से उठकर थाने के अंदर पहुंचा। लेकिन वे मुझे देखते ही भड़क गए। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उन्होंने मेरी कोई बात सुनी। कहने लगे- तुमने एक महिला की शिकायत क्यों नहीं लिखी। मैंने बताया कि वह महिला अभी थाने आई है। पर वे नहीं माने। उन्होंने उस महिला से पूछा। उसने भी बताया कि वह पहली बार थाने आई है। इसी बीच, कॉन्स्टेबल ने बताया कि महिलाओं की एफआईआर महिला कॉन्स्टेबल से लिखवाने का ही आदेश है। इस पर सीओ साहब और चिल्लाने लगे। फिर मेरी तरफ देखकर बोले- मैं पहले दिन से तुम्हें सबक सिखाना चाहता था। आज मौका मिला है। तुमको तो मैं नौकरी करना सिखा दूंगा। इसी दौरान थाने में कुछ और लोग शिकायत दर्ज कराने आए। सीओ साहब ने उन्हें भी फटकार कर भगा दिया। यह सब थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने भी देखा है। अगर मैं भी सीओ साहब की भाषा में जवाब देता तो वहां मौजूद आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल होती। आम जनता के बीच बिना बात के इस तरह बेइज्जत होकर नौकरी करना संभव नहीं है। अत: अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।
- विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर, थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: