Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी, जानें- अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद शनिवार को जोधपुर, जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए दिखाई दिए।

Updated On 2025-12-07 09:23:00 IST

mp में ठंड का कहर 

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद शनिवार को जोधपुर, जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए दिखाई दिए। हालांकि सिस्टम कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाने से उत्तर की तीखी हवाएं कुछ धीमी पड़ी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर देखने को मिलेगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है। शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में पिछले दिनों चली शीतलहर से अब राहत मिल सकती है।

शेखावाटी में जमाने वाली ठंड

पिछले 24 घंटों में शेखावाटी बेल्ट में कड़ाके की ठंड का असर जारी रहा। फतेहपुर इस दौरान सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माउंट आबू और सीकर में पारा 3 डिग्री, वहीं अलवर में 5 और दौसा में 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

बादल छाए, धूप कमजोर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में ऊंचाई पर बादल छाए रहे, जिससे धूप पूरी तरह नहीं निकल पाई। बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम 29.3 डिग्री, जैसलमेर में 28.3, बीकानेर में 23.3 और चूरू में 25.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर दो से तीन दिन रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में आंशिक बादल रह सकते हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है।

विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे शीतलहर से राहत मिलेगी। अगले तीन–चार दिनों में शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से ऊपर, जबकि बाकी जिलों में पारा 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

Tags:    

Similar News