नर्मदा प्रकटोत्सव: सेठानी घाट पर मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू, म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा खास आकर्षण

मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस का दो दिवसीय भव्य आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है। पवित्र सेठानी घाट और पूरा शहर इन दिनों दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आ रहा है।

Updated On 2026-01-24 15:58:00 IST

मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस का दो दिवसीय भव्य आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है। पवित्र सेठानी घाट और पूरा शहर इन दिनों दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आ रहा है। उत्सव की शुरुआत सुबह 10.30 बजे सेठानी घाट पर विधिवत मंगलाचरण के साथ की गई। घाटों पर धार्मिक माहौल, श्रद्धालुओं की आस्था और रंग-बिरंगी रोशनी ने पूरे क्षेत्र को अलौकिक बना दिया है।

इस वर्ष नर्मदा प्रकटोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो है, जिसमें मां नर्मदा की पौराणिक गाथा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब नर्मदा जयंती पर इस तरह का भव्य दृश्य श्रद्धालुओं को देखने को मिल रहा है।

सेठानी घाट पर भक्ति, संस्कृति और रंगों का संगम

प्राचीन सेठानी घाट को इंद्रधनुषी रोशनी से सजाया गया है। घाटों की साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है। मंगलाचरण और पूजन के बाद भजनांजलि कार्यक्रम हुआ।‘इंद्रधनुष’ आयोजन के तहत रंगोली, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

शाम को नित्य आरती समिति द्वारा महाआरती की जाएगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे भोपाल की प्रसिद्ध कलाकार श्वेता शर्मा और उनके साथियों द्वारा मां नर्मदा पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।

कल होगा मुख्य आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे पूजन-अभिषेक

नर्मदा जयंती के मुख्य आयोजन में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल मंच से मां नर्मदा का विधिवत पूजन और अभिषेक करेंगे। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धा और गौरव का प्रतीक है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं पंडित पंकज पाठक ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी नर्मदा जयंती श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई जा रही है, जिसमें आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Tags:    

Similar News

रेत माफिया ने किया हमला: लाठी-डंडों और कट्टे से फायरिंग; एक की मौत, दो घायल