Delhi snatching: झपटमारों ने चलती स्कूटी से छीना फोन, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की पटेल नगर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी एक युवक का फोन छीनकर फरार हो गए थे।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-02 09:27:00 IST

दिल्ली की पटेल नगर  पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। 

Delhi snatching: दिल्ली में एक और स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जहां दो आरोपियों ने चलती स्कूटी से एक युवक का फोन छीन लिया। पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पटेल नगर पुलिस ने कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी पहचान नबी करीम निवासी समीर उर्फ बड़े वाला (18) और आनंद पर्वत निवासी परम (22) के तौर पर की है। इसी के साथ इन दोनों के पास से दो झपटे गए फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 23 अगस्त को एक युवक टलहकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही युवक प्रेम नगर की गली नंबर-3 के पास पहुंचा तभी पीछे से एक स्कूटी पर सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पटेल नगर थाने में दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

दिल्ली के मुखर्जी नगर में राह चलती युवती से चेन छीनी

दिल्ली में मुखर्जी नगर में 29 अगस्त को एक राह चलती युवती से दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग गए। युवती ने शोर मचाया जिसे सुनकर गश्त पर निकली पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में उनकी बाइक फिसल गई और वह पकड़े गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों की पहचान साहिल और गोविन्द के तौर पर की है। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से युवती की चेन बरामद की। आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News