होली के दिन ही जुमे की नमाज: मौलाना साजिद रशीदी ने लिया बड़ा फैसला, इमामों से की ये अपील

Holi 2025: होली 2025 14 मार्च को मनाया जाएगा, जो कि शुक्रवार का दिन पड़ता है। इस दिन मुस्लिम लोग भी जुमे की नमाज अदा करते हैं। ऐसे में स्थिति तनावपूर्ण नहीं हो, इसके लिए मौलाना साजिद रशीदी ने लिया बड़ा फैसला किया है।

Updated On 2025-03-07 14:22:00 IST
मौलाना साजिद रशीदी।

Holi 2025: हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार होली 14 मार्च को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। होली रंगों का त्योहार है, जो पूरे देश में मनाया जाता है। इस बार होली का त्योहार इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि जिस दिन होली मनाई जाएगी, उसी दिन जुमे की नमाज भी होने वाली है। होली शुक्रवार को है, ऐसे में हिन्दू और मुस्लिमों के बीच टकराव की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बड़ा फैसला किया है।

जुमे की नमाज पर संभल सीओ के बयान के बाद आया बयान

मौलाना साजिद रशीदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जुमे की नमाज देरी से की जाएगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश का शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और एकता बरकरार रखने के लिए मैं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन की तरफ से अपील करता हूं कि पूरे देश में जुमे की नमाज में देरी करें। उनका यह बयान यूपी के संभल के सीओ के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 बार आती है, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है, इसलिए होली धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसे रंगों से दिक्कत है, वह अपने घरों में रहें। या खुले विचारों के साथ घरों से बाहर निकलें। 

मौलाना ने कितने बजे नमाज करने की अपील की

मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा कि इस बात का ध्यान खास तौर पर उन क्षेत्रों में ध्यान रखना है, जहां हिन्दु भाइयों की जनसंख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि हमारी नमाज जरूर होगी, लेकिन इसमें थोड़ी देरी कर दें। जो नमाज 1 बजे पढ़ी जाती है, उसे ढाई बजे कर लें ताकि होली का त्योहार भी संपन्न हो जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इधर भी और उधर भी हो सकते हैं, जो दंगे की स्थिति पैदा कर सकते हैं, हमें उनसे बचने की जरूरत है। इसलिए हिंदू भाइयों के होली मनाए जाने के बाद हमें ढाई बजे नमाज अता करनी चाहिए।  

ये भी पढ़ें:- IFS Officer Suicide Case: चाणक्यपुरी में आईएफएस अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त किया

Similar News