Delhi-NCR Crime: गर्लफ्रेंड के तानों से तंग हुआ इंजीनियर, लिव इन में रहना पड़ा भारी, डिप्रेस होकर की आत्महत्या

Delhi-NCR Crime: नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद में एक बेरोजगार इंजीनियर ने अपनी लिव इन पार्टनर के तानों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। नोएडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Updated On 2024-12-15 11:32:00 IST
Suicide

Delhi-NCR Crime: आपने अक्सर लोगों के मुंह से सुना होगा कि नाकामयाबी के कारण दुनिया ताने देती है तो बुरा तो लगता है, लेकिन अगर आपकी नाकामयाबी के कारण वही इंसान आपको ताने दे, जिससे आप प्यार करते हैं, तो सबसे ज्यादा बुरा लगता है। कई बार ऐसी चीजों को झेलने वाले अक्सर आत्महत्या तक कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र ग्राम सर्फाबाद से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने लिव इन पार्टनर के तानों और उसकी हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। 

बेरोजगारी के तानों से तंग था युवक

बता दें कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद में एक कपल लिव इन में रह रहा था। लिव इन में रह रहे युवक इंजीनियर मयंक ने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर की हरकतों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। मयंक कोई जॉब नहीं करता था। इसको लेकर उसकी गर्लफ्रेंड अक्सर उसे ताने दिया करती थी।

ये भी पढ़ें:- कबूतरबाजी में वांटेड था एजेंट: IGI पुलिस ने यूपी से दबोचा, आवाज मिसमैच होने के कारण खुली थी पोल

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीआरवी पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग चार बजे सर्फाबाद में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे वाली गली के एक मकान में एक युवक के आत्महत्या करने की खबर मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और शव को फंदे से उतारकर स्वजनों को सूचित किया। इसके बाद फील्ड यूनिट को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर का रहने वाला था मयंक

जांच में पता चला कि शाजहांपुर के जलालाबाद में रहने वाले मयंक चंदे ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वो पिछले तीन साल से प्रीति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। वो प्रीति की हरकतों से काफी परेशान था और अक्सर इस कारण तनाव में रहता था। इसके कारण अक्सर दोनों में झगड़े हुआ करते थे। अंत में परेशान होकर उसने खुद को खत्म करने का फैसला ले लिया। 

ये भी पढ़ें: मोहब्बत के चक्कर में चोर बना आशिक: डिमांड पूरी करते-करते हो गया गिरफ्तार, उगल दिया गर्लफ्रेंड का राज

Similar News