Haryana News: वेटनरी मेडिकल सर्जन एग्जाम रद्द, HPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, बताया ये कारण

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए 28 जनवरी को निर्धारित परीक्षा स्थगित कर दी है।

Updated On 2024-01-24 15:20:00 IST
हरियाणा वेटनरी मेडिकल सर्जन का 28 जनवरी को होने वाला एग्जाम रद्द।

Veterinary Recruitment Exam Canceled: हरियाणा वेटनरी सर्जन की भर्ती परीक्षा को हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्थगित कर दिया है। दरअसल, पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती परीक्षा 28 जनवरी को होनी थी। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इसककी जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 28 जनवरी को आयोजित होने वाली पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

हरियाणा वेटनरी मेडिकल सर्जन का एग्जाम रद्द

हालांकि, अब परीक्षा कब होगी, नोटिफिकेशन में तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। आयोग के मुताबिक परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। साथ ही आयोग ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। जिससे अपडेट मिलता रहेगा। हालांकि, परीक्षा क्यों रद्द हुई इसकी जानकारी नही दी गई।

ये भी पढ़ें:- Haryana Roadways Strike: हरियाणा में रोडवेज बसों का चक्का जाम, कड़ाके की सर्दी में परेशानी झेल रहे यात्री

Tags:    

Similar News