Delhi Metro Wins Award: दिल्‍ली मेट्रो ने 'अर्बन मोबिलिटी इंडिया एक्सपो' में जीता पहला पुरस्कार, ड्राइवरलेस मेट्रो ने किया सबको आकर्षित 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गांधीनगर में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया एक्सपो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला पुरस्कार जीता है।

Updated On 2024-10-29 12:51:00 IST
दिल्ली मेट्रो में जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

Delhi Metro Wins Award: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में गांधीनगर में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया एक्सपो में शानदार प्रदर्शन किया है। इस एक्सपो का आयोजन आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा किया गया था।

इस प्रदर्शनी में देश भर की मेट्रो रेल कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। DMRC ने इस प्रदर्शनी में एक विशेष स्थान हासिल किया और विजीटर्स को अपनी अत्याधुनिक तकनीकों से प्रभावित किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने किया दौरा 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदर्शनी के उद्घाटन दिवस पर DMRC के स्टॉल का दौरा किया। DMRC के एमडी डॉ. विकास कुमार ने उन्हें दिल्ली मेट्रो की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन ऑपरेशन का लाइव डेमो भी दिया गया। 

मंत्री मनोहर लाल ने भी किया प्रदर्शनी का दौरा 

इसके अलावा, भारत की एकमात्र हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, जो 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है, के बारे में भी बताया गया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदर्शनी का दौरा किया और डॉ. कुमार से दिल्ली मेट्रो की परिचालन और तकनीकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने DMRC के प्रदर्शनी स्टॉल पर एक मेट्रो ट्रेन सिम्युलेटर पर खुद भी ट्रेन चलाने का अनुभव लिया।

DMRC को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक का पुरस्कार

प्रदर्शनी के समापन समारोह में, दिल्ली मेट्रो को 'बेस्ट एक्जिबिटर' का पुरस्कार मिला। DMRC के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बताया कि DMRC के स्टॉल पर एक ड्राइविंग सिम्युलेटर लगाया गया था, जिसने विजीटर्स का खूब ध्यान खींचा। विजीटर मेट्रो ट्रेन चलाने का अनुभव ले सकते थे। इसके अलावा, DMRC ने दिल्ली-एनसीआर के विशाल मेट्रो नेटवर्क को दर्शाने वाले डायनामिक नेटवर्क मैप्स भी प्रदर्शित किए।

DMRC का 3D मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें ड्राइवरलेस मेट्रो टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। यह मॉडल भविष्य के शहरी परिवहन समाधानों की झलक पेश करता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

Similar News