UPSC Result, Delhi-Haryana: पांचवें नंबर पर दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले आकाश, जानिए हरियाणा में जन्मी हर्षिता समेत किन उम्मीदवारों ने मारी बाजी?
UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। हरियाणा में जन्म लेने वाली हर्षिता गोयल ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की है। वहीं, हरियाणा के अन्य कई युवाओं ने भी यूपीएससी एग्जाम में सफलता हासिल की है।
UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले आकाश गर्ग ने ऑल इंडिया में पांचवी रैंक हासिल की है। वहीं, टॉप-5 की बात करें, तो इसमें 3 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दूबे ने रैंक-1 हासिल किया है। वहीं, हरियाणा में जन्म लेने वाली हर्षिता गोयल ने दूसरी रैंक हासिल की है। हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई गुजरात से की है। इसके अलावा अर्चित पराग डोंगरे ने रैंक-3 और मार्गी चिराग शाह ने रैंक-4 हासिल किया है। इसके बाद रैंक-5 पर आकाश गर्ग ने अपना स्थान बनाया है।
कौन हैं आकाश गर्ग?
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में पांचवी रैंक हासिल करने वाले आकाश गर्ग ने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उन्होंने यहां से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। वहीं, यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में आकाश गर्ग वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र लेकर पढ़ाई कर रहे थे।
हरियाणा के इन युवाओं को भी मिली सफलता
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में हरियाणा के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है। पानीपत में रहने वाली शिवानी पांचाल को ऑल इंडिया रैंक में 53वां स्थान मिला है। अभी वह HCS की ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके अलावा झज्जर के सेक्टर-2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने अपने पांचवें अटेम्प्ट में सफलता हासिल करते हुए 9वें रैंक पर जगह बनाई है। साथ ही झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के अभिलाष सुंदरम ने 129वीं रैंक हासिल की। इससे पहले वह आईपीएस में सिलेक्ट हुए थे।
वहीं, पंचकूला शहर के सेक्टर-12ए के रहने वाले एकांश ढुल ने यूपीएससी में 295वीं रैंक हासिल की है, जबकि इससे पहले उन्हें 342वीं मिली थी। बता दें कि पंचकूला से बीजेपी नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। इसके अलावा जींद के रहने वाले आकाश ने 117वीं यूपीएससी में 117वीं रैंक हासिल की है। साथ ही चरखी दादरी जिले में रहने वाली स्वाती फोगाट ने यूपीएससी में 306वीं रैंक हासिल करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।
महेंद्रगढ़ की अंकिता श्योराण ने यूपीएससी एग्जाम में 337वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि उन्होंने कोई कोचिंग भी ज्वाइन नहीं की थी। इसके अलावा फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले कनिष्क अग्रवाल ने 279वीं रैंक और नारनौल के आदित्य ने 492वीं रैंक हासिल किया। साथ ही फतेहाबाद जिले के रहने वाले अजय ने 895वां रैंक हासिल किया। अजय ने ग्राम सचिव के पद रहते हुए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की।
हरियाणा में जन्मी हर्षिता ने हासिल किया रैंक-2
हरियाणा में जन्म लेने वाली हर्षिता गोयल ने यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें कि उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई गुजरात के वडोदरा से की है। मौजूदा समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में हर्षित ने वैकल्पिक विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: लखपति हुआ सोना-चांदी: दिल्ली में सोने की कीमत 1 लाख पार, जानें क्या हैं चांदी के दाम?