Delhi Police: हिट एंड रन के मामले में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
Hit and Run Case: दिल्ली पुलिस ने भीकाजी कामा प्लेस पर हुए सड़क हादसे की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Hit and Run Case: दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 अप्रैल को होटल हयात रिजेंसी के सामने हुई 'हिट एंड रन' की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पश्चिम विहार के एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई अल्काजर कार भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।
ड्राइवर ने पुलिस को क्या बताया ?
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए प्रॉपर्टी डीलर का नाम राजेश मेहता है। पुलिस का कहना है कि उन्हें शुरुआती जांच में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्योंकि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे की वजह से आरोपी तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने धौला कुआं और एम्स के बीच रिंग रोड पर कई गाड़ियों की जांच पड़ताल की है।चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ड्राइवर ने बताया कि उसने एक सफेद कार को देखा था, जिसने पीड़ित व्यक्ति को टक्कर मारी थी।
सफेद कार के आधार पर आगे की जांच हुई
सफेद कार का एंगल सामने आने के बाद पुलिस ने इलाके में मौजूद CCTV की मदद से सफे़द कारों की जांच की है, तो एक गाड़ी नजर आई, जिसके बाद पुलिस ने कार को रिंग रोड से लेकर पश्चिम विहार में रोहतक रोड पर शिव विहार कॉलोनी में सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए ट्रैक किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस का कहना है कि महिला के पति का नाम राजेश मेहता है, जो एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। राजेश ने दुर्घटना की रात वाहन चलाने की बात स्वीकार कर ली है। राजेश ने बताया कि उसने ही हयात बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी थी और घटनास्थल से भाग गया था।
Also Read: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ उठाए बड़े कदम, पड़ोसी राज्य बने मददगार
आगे की जांच में जुटी पुलिस
सड़क हादसा 26 अप्रैल को रात करीब 10 बजे हुआ था। नई दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के रिंग रोड पर होटल हयात रीजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। पीड़ित को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लारौन गांव के रहने वाले 34 साल के मुलू के रूप में हुई थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में राजेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Also Read: दिल्ली के बाजारों में बिना झाड़ू के होगी सफाई, इन जगहों पर लागू हुआ नियम