Delhi Crime: घरेलू क्लेश से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली के बाहरी इलाके में 23 साल की महिला ने रोहड़ी के सेक्टर 37 में फांसी लगाकर खदखुशी कर ली। पुलिस जांच में पाया गया है कि महिला ने आत्महत्या घर की कलह की वजह से की है।
घरेलू कलेश के कारण महिला ने की आत्महत्या।
Delhi News: दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर -37 इलाके में सोमवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की खुदकुशी की वजह घरेलू कलेश है। इसके कारण परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन की मानें तो सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी के सेक्टर 37 में एक महिला पेड़ से लटकी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से उतारा। चेक करने पर पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। महिला के शव पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जांच में पता चला कि मरने वाली महिला बेगमपुर की रहने वाली है, जिसका नाम अनुराधा बताया जा रहा है। दो साल पहले ही महिला की शादी फर्रुखाबाद के रहने वाले अरविंद के साथ हुई थी। वहीं जांच में पता चला कि अनुराधा की मौत की वजह घरेलू कलेश है। पुलिस ने इसकी जानकारी रोहिणी के एसडीएम को दी। वहीं अनुराधा के परिवार वालों और उसके पति से पूछताछ की जा रही है।
वहीं देर रात दिल्ली के केशवपुर इलाके में सड़क पार कर रहे युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने अगले दिन सुबह प्रर्दशन भी किया। मृतक का नाम सुरेश बताया जा रहा है, जो लॉरेंस रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहता था। वो लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में काम करता था। कहा जा रहा है कि रविवार रात को वो अंडरपास से सटे सर्विस रोड को क्रॉस कर रहा था।
इस दौरान ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो जाने की वजह से आरोपी ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।