Noida Haat Mela: नोएडा हाट में 9-18 अक्टूबर तक लगेगा स्वदेशी मेला, जानें क्या होगा खास?

Noida Haat Mela: नोएडा हाट में 9 अक्टूबर से 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन होने जा रहा है। जानें इसकी टाइमिंग लोकेशन समेत सारी जानकारी...

Updated On 2025-10-08 17:13:00 IST

नोएडा हाट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन होगा।

Noida Haat Mela: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में 9 अक्टूबर से स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। पिछले महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सफल रहा। इसके बाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन कराया जा रहा है। यह 10 दिवसीय मेला होगा, जो 9 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसका आयोजन नोएडा हाट में किया जाएगा।

यह स्वदेशी मेला स्थानीय उद्यमिता, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों और नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान करेगा। उद्योग उपायुक्त अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन स्वदेशी उत्पादों के प्रदर्शन और प्रचार के लिए किया जा रहा है।

फ्री में मिलेगा स्टॉल

जानकारी के मुताबिक, इस स्वदेशी मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों और निर्यातकों को फ्री में स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों से आवेदन मांगे गए हैं। डीआइसी अनिल कुमार ने बताया कि नोएडा हाट में कुल 100 से ज्यादा दुकानें बनी हुई हैं। अगर इनसे ज्यादा आवेदन आते हैं, तो वैकल्पिक व्यवस्था करके आवेदकों को दुकानें आवंटित की जाएंगी।

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार दिवाली से पहले मेले का आयोजन करवा रही है, जिससे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हो सके। त्योहारी सीजन के अवसर पर नागरिकों से अपील की गई है कि अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं। स्वदेशी अपनाते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें।

इन सेक्टरों को मिलेगी प्राथमिकता

इस स्वदेशी मेले में स्टॉल लगाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा और वस्त्रोद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रेशम विभाग, ओडीओपी, सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों समेत अन्य उत्पादक शामिल हैं।

कब-कहां पर होगा आयोजन?

स्वदेशी मेला में लोग कई अलग-अलग तरह के स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। यह मेला नोएडा हाट, सेक्टर 33ए, नोएडा सिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इसकी टाइमिंग रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रखी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News