Delhi Blast: 3 घंटे 29 मिनट कार में रहा उमर, CCTV से बड़ा खुलासा; हर एंगल पर जांच जारी

Delhi Blast:दिल्ली विस्फोट केस में CCTV से बड़ा खुलासा हुआ है। उमर 3 घंटे 29 मिनट कार में बैठा रहा, बाहर भी नहीं निकला। 6.48 बजे कार लेकर निकला और 4 मिनट बाद धमाका। अब आगे की जांच में जुटीं एजेंसियां।

Updated On 2025-11-11 18:56:00 IST

लाल किला विस्फोट का पुलवामा कनेक्शन।

Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट मामले में जांच लगातार नए मोड़ पर पहुंच रही है। ताजा CCTV फुटेज ने इस केस में अहम सुराग जोड़े हैं, जिनमें मुख्य संदिग्ध उमर मोहम्मद की गतिविधियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फुटेज के मुताबिक, उमर धमाके से करीब 3 घंटे 29 मिनट पहले पार्किंग में खड़ी कार के अंदर जाकर बैठ गया था।

जांच एजेंसियों के अनुसार, उमर दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर पार्किंग स्थल पर पहुंचा और सीधे कार में बैठ गया। इसके बाद वह शाम 6 बजकर 48 मिनट तक, यानी पूरे 3 घंटे 29 मिनट तक वाहन के भीतर ही मौजूद रहा। इस दौरान वह एक बार भी बाहर नहीं निकला, न ही किसी व्यक्ति से मुलाकात करते या फोन पर बात करते हुए कैमरे में दिखा। ठीक 6 बजकर 48 मिनट पर वह कार लेकर बाहर निकलता है और महज 4 मिनट बाद, 6 बजकर 52 मिनट पर जबरदस्त धमाका होता है।

जांच टीम के मुताबिक, कार के अंदर उमर द्वारा क्या किया गया, यह अब फोरेंसिक और तकनीकी जांच का सबसे अहम बिंदु बन गया है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या कार में पहले से विस्फोटक रखा गया था, या उसे उमर ने अंदर बैठकर असेंबल किया। जांचकर्ता यह भी खंगाल रहे हैं कि उमर को निर्देश देने वाला कोई नेटवर्क सक्रिय था या उसने यह साजिश अकेले अंजाम दी?

फुटेज की फोरेंसिक एनालिसिस के साथ कार के मलबे, पार्किंग क्षेत्र के डिजिटल साक्ष्यों और मोबाइल नेटवर्क डेटा की भी जांच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी साजिश, व्यक्तिगत हमला या किसी संगठित मॉड्यूल की कार्रवाई तीनों एंगल से देख रही हैं। मामले की जांच अभी जारी है, और जल्द और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक जांच शुरू कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है।

Tags:    

Similar News